Lucknow University: अब शोधार्थियों को पढ़ने होंगे तीन पेपर, फैकल्टी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास

प्रो. दिनेश कुमार के मुताबिक नए शैक्षिक सत्र में प्रवेश लेने वाले सभी शोधार्थियों को रिसर्च के दौरान तीन पेपर पढ़ने होंगे। तीनों पेपर कुल 12 क्रेडिट्स के निर्धारित किए गए हैं। पहले पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को सिर्फ दो पेपर पढ़ने होते थे। अब इसमें तीसरा पेपर जोड़ दिया गया है।

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-04-06 17:45 IST

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने वाले शोधार्थियों को अब पीएचडी में तीन पेपर पढ़ने होंगे। इस पेपर का नाम इनोवेटिव रिसर्च एप्रोच है। यह दो क्रेडिट अंकों का निर्धारित किया गया है। बता दें कि पहले विद्यार्थियों को शोध कार्य के दौरान दो पेपर पढ़ने होते थे। लेकिन इसमें तीसरा पेपर जोड़ दिया गया है।

शोध कार्य में अब तीन पेपर पढ़ेंगे शोधार्थी

एलयू के शिक्षाशास्त्र विभाग के शोधार्थियों को अब पीएचडी में तीन पेपर पढ़ने होंगे। विभाग की फैकल्टी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास किया गया है। प्रस्ताव पारित होने के बाद इसकी औपचारिक शुरुआत हो गई। बैठक में कई अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी मिल गई है। शिक्षाशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. दिनेश कुमार के मुताबिक नए शैक्षिक सत्र में प्रवेश लेने वाले सभी शोधार्थियों को रिसर्च के दौरान तीन पेपर पढ़ने होंगे। तीनों पेपर कुल 12 क्रेडिट्स के निर्धारित किए गए हैं। पहले पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को सिर्फ दो पेपर पढ़ने होते थे। अब इसमें तीसरा पेपर जोड़ दिया गया है। यह पेपर नई शिक्षा नीति के तहत सभी विद्यार्थियों के लिए जोड़ा गया है।

इनोवेटिव रिसर्च एप्रोच पेपर पढ़ेंगे शोधार्थी

नए शैक्षिक सत्र से प्रवेश लेने वाले शोधार्थियों को इनोवेटिव रिसर्च एप्रोच नामक तीसरे पेपर की भी पढ़ाई करनी होगी। नया पेपर दो क्रेडिट अंकों का तय किया गया है। इससे पहले एलयू में शोधार्थी दो पेपर पढ़ते थे। जिनमें रिसर्च पब्लिकेशन एथिक्स और रिसर्च मेथडोलॉजी पेपर शामिल हैं। पहले यह दोनों पेपर चार-चार क्रेडिट अंकों के होते थे। अब इन्हें बदलकर पांच-पांच अंकों का कर दिया गया है।

नए सिलेबस को मिली मंजूरी

बीए पाठ्यक्रम के सिलेबस में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। संकायाध्यक्ष प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि विभाग की फैकल्टी बोर्ड बैठक नए तैयार किए बीए पाठ्यक्रम के सिलेबस को भी मंजूरी दी गई है। अभी तक सभी माइनर पेपर चार क्रेडिट अंकों के होते थे। अब माइनर पेपरों को दो अंकों का करने पर विचार किया गया है।

Tags:    

Similar News