Lucknow News: PET क्वालीफाई अभ्यर्थियों का हल्ला बोल, इन मांगों को लेकर प्रदर्शन
Lucknow News: पेट परीक्षा क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग द्वारा पहले आश्वासन दिया गया था। इसके बावजूद परीक्षा की तारीख नहीं घोषित की गई।
Lucknow News: लंबित परीक्षाओं की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर पेट (PET) क्वालीफाई अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आयोग द्वारा परीक्षा की नोटिफिकेशन जारी होने के बावजूद परीक्षा तिथियां नहीं घोषित की गई। सभी लंबित परीक्षाओं की तारीख घोषित कर जल्द परीक्षा करानी चाहिए। जिससे पेट पास करने वाले अभ्यर्थियों का समय न बर्बाद हो।
पेट क्वालीफाई अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
गोमतीनगर के पिकप भवन स्थित UPSSSC कार्यालय पर शुक्रवार को पेट क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। यहां अभ्यर्थियों ने ग्राम पंचायत अधिकारी, एक्सरे टेक्निशियन, कनिष्ठ सहायक, स्टेनोग्राफर समेत तमाम पदों की परीक्षा तिथि जारी करने को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था।
मुख्य परीक्षाओं की तिथियां जारी करे आयोग
पेट परीक्षा क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग द्वारा पहले आश्वासन दिया गया था। इसके बावजूद परीक्षा की तारीख नहीं घोषित की गई। डेलिगेशन अधिकारियों से मिलने जाता है। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाता है। हमारी मांग है कि आयोग को मुख्य परीक्षाओं की तिथि जारी करनी चाहिए। युवा रोजगार की तलाश में हैं। आयोग को अभ्यर्थियों की मांग को जल्द माननी चाहिए। जिससे उनका समय न जाया हो।
जल्द घोषित हो परीक्षा तिथियां
धरना प्रदर्शन में लखीमपुर से आए संजीत कुमार वर्मा ने कहा कि आयोग की ओर से नोटिफिकेशन जारी करने के बाद भी परीक्षा की तिथि नहीं घोषित की गई है। जिससे हमारा समय बर्बाद हो रहा है। जल्द परीक्षा कराकर नौकरी हासिल करना चाहते हैं। कई लंबित परीक्षाओं के फॉर्म को भरने के लिए पेट क्वालीफाई अभ्यर्थी आतुर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बीस से अधिक परीक्षा की तिथियां घोषित होनी हैं। लेकिन नोटिफिकेशन के बाद इस पर आयोग की ओर से किसी प्रकार का अपडेट नहीं दिया गया है।