Lucknow News: ज्वैलरी शॉप का शटर तोड़कर चोरी की घटना को दिया था अंजाम, लखनऊ पुलिस ने खुलासा कर 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Lucknow News: अज्ञात चोरों के द्वारा वादी की ज्वैलरी शॉप का शटर तोड़कर दो किलो चांदी और 15 ग्राम सोना चोरी कर लिया गया। मामले में पुलिस ने धारा 305 A/331(4) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर टीमों का गठन किया।;
Lucknow News in Hindi: राजधानी लखनऊ की पुलिस लूट और चोरी जैसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए ऐसे मामलों के खुलासे तेजी के साथ करती हुई नजर आ रही है। बीते 7 जनवरी को दुबग्गा क्षेत्र में ज्वैलरी की श्री लक्ष्मी नारायण नामक दुकान में बड़ी चोरी की बारदात हुई थी। इस मामले में सोमवार को पुलिस टीम ने खुलासा करते हुए मो० आफाक, रामकुमार और निखिल सिंह नाम के 3 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने बताया कि अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
शटर तोड़कर 2 किलो चांदी और 15 ग्राम सोना पर किया था हाथ साफ
सोमवार को डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि मामले को लेकर बीते 7 जनवरी को युवराज वर्मा की ओर से तहरीर दी गयी थी। तहरीर के आधार पर बताया गया था कि अज्ञात चोरों के द्वारा वादी की ज्वैलरी शॉप का शटर तोड़कर दो किलो चांदी और 15 ग्राम सोना चोरी कर लिया गया। मामले में पुलिस ने धारा 305 A/331(4) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर टीमों का गठन किया।
मुखबिर की सूचना पर पावर हाउस चौराहे से किया गिरफ्तार
डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर सर्विलांस और मैनुअल इनपुट की मदद से उनकी तलाश शुरू की गई। इसी बीच सोमवार को मुकबिर की सूचना के आधार पर इस मामले से जुड़े तीनों अभियुक्तों को पावर हाउस चौराहे के पूर्व व उत्तरी कोने की तरफ पानी की टंकी की बाउण्ड्री वाल के किनारे से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से 931 ग्राम चांदी और 4 ग्राम 430 मिलीग्राम सोना बरामद किया गया है। इसी मुकदमे में धारा 317 (2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।