Lucknow News: लखनऊ में बीच सड़क पर गाड़ियां लगाकर मना रहे थे बर्थडे, वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस, 2 गिरफ्तार

Lucknow News: लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में युवकों की ओर से बीच सड़क लाइन से गाड़ियां लगाकर आतिशबाजी व फायरिंग करते हुए बर्थडे केक काटा गया। घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मड़ियांव पुलिस ने सोमवार शाम शमशेर अंसारी और सुमित सैनी नाम के 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।;

Written By :  Hemendra Tripathi
Update:2025-01-13 20:30 IST

birthday celabration on road in madiyaon lucknow police arrest 2 accused after video viral  

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में दबंगों की ओर से लगातार देर रात सड़क पर स्टंटबाजी और केक काटते जैसी हरकतें पुलिस के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती बनती जा रही है। ऐसी ही एक नई चुनौती देने का मामला लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां बीती रात कुछ दबंग किस्म के युवकों की ओर से बीच सड़क लाइन से गाड़ियां लगाकर आतिशबाजी व फायरिंग करते हुए बर्थडे केक काटा गया। घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मड़ियांव पुलिस हरकत में आई, जिसके बाद सोमवार शाम इस मामले से जुड़े शमशेर अंसारी और सुमित सैनी नाम के 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

सड़क पर बर्थडे मनाने के लिए सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे दबंग

दरअसल ये ये घटना लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित इंजीनियरिंग चौराहे ओवर ब्रिज के पास का है, जहां हाईवे पर 50 से अधिक चार पहिया वाहन मौजूद थे और इन गाड़ियों से आए सैंकड़ों लोग मौजूद थे। इन्हीं गाड़ियों में से एक सफेद रंग की गाड़ी के बोनट पर कई केक रखे थे। कुछ लोग गाड़ियों की छत पर थे तो कुछ डिवाइडर पर खड़े होकर वीडियो बना रहे थे।

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस, 2 युवकों को किया गिरफ्तार

देर रात बीच सड़क हुई इस रॉयल बर्थडे पार्टी का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद सोमवार शाम लखनऊ की मड़ियांव थाना पुलिस हरकत में आई और इस मामले से जुड़े 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार, बर्थडे पार्टी के बाद ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया, जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया। मड़ियांव थाने के प्रभारी निरीक्षक शिवानन्द मिश्रा ने बताया कि इस मामले से जुड़े अन्य सभी लोगों की पहचान कर उनकी तलाश भी की जा रही है, जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News