Lucknow News: गणतंत्र दिवस पर यूपी STF के 5 पुलिसकर्मियों को भारत सरकार द्वारा 'वीरता पदक' से किया जाएगा सम्मानित
Lucknow News: 26 जनवरी 2025 यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर यूपी STF के अधिकारी और कर्मियों को उनके साहसिक कार्यों के लिए वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा।;
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए यूपी पुलिस के अलावा यूपी STF की टीम की ओर से भी भारी संघर्ष किया जाता है। इन सबके बीच कई पुलिसकर्मियों की ओर से अपनी जान की बाजी लगाकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया और प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ साहसिक कार्रवाई की। इसी के चलते अब 26 जनवरी 2025 यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर यूपी STF के अधिकारी और कर्मियों को उनके साहसिक कार्यों के लिए वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा।
यूपी STF के 2 पुलिस अधिकारियों को अदम्य साहस के लिए दिया जाएगा सम्मान
गणतंत्र दिवस के मौके पर वाराणसी STF फील्ड यूनिट के निरीक्षक अमित श्रीवास्तव और वाराणसी STF फील्ड यूनिट के उप निरीक्षक अंगद सिंह यादव नाम के 2 अधिकारियों को भारत सरकार की ओर से वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। बताया जाता है कि 13 सितंबर 2021 को वाराणसी के थाना चौबेपुर क्षेत्र में एसटीएफ टीम के साथ हुई एक साहसिक मुठभेड़ में दोनों अफसरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मुठभेड़ में मुन्ना बजरंगी गैंग का शार्प शूटर और 1 लाख रुपये के इनाम का अपराधी दीपक वर्मा उर्फ गुड्डू घायल हो गया, जो बाद में इलाज के दौरान मृत्यु को प्राप्त हुआ।
मथुरा में हुई मुठभेड़ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 3 मुख्य आरक्षी भी होंगे सम्मानित
STF के 2 अफसरों के अलावा गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत सरकार की ओर से गौतमबुद्धनगर की STF फील्ड यूनिट के मुख्य आरक्षी देवदत्त सिंह, राजन कुमार और श्रतुल कुमार वर्मा को भी वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। बताया जाता है कि 26 अक्टूबर 2020 को मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र में एसटीएफ टीम और अपराधियों के बीच हुई एक और साहसिक मुठभेड़ में इन पुलिसकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही। यमुना एक्सप्रेस-वे पर डकैती और लूट की घटनाओं में संलिप्त कुख्यात अपराधी अनिल उर्फ अमित उर्फ जूथरा घायल हुआ और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस अपराधी पर लूट, हत्या और अन्य कई अपराधों के आरोप थे और उस पर 2 लाख रुपये का इनाम था।