Lucknow University: पीएचडी प्रवेश परीक्षा के आठ विषयों के नतीजे घोषित, 28 तक फीस जमा करने का मौका

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया (Phd Entrance) के तहत आठ विषयों की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट (Provisional Merit List) जारी कर दी गई है।

Report :  Abhishek Mishra
Update: 2024-03-24 15:05 GMT

पीएचडी प्रवेश परीक्षा के आठ विषयों के नतीजे घोषित, 28 तक फीस जमा करने का मौका: Photo- Social Media

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया (Phd Entrance) के तहत आठ विषयों की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट (Provisional Merit List) जारी कर दी गई है। विषय वर सीट एलॉटमेंट (Seat Allotment) भी जल्द ही घोषित किए जाएंगे। सीटें आवंटित होने के बाद अभ्यर्थी फीस जमा कर पीएचडी में प्रवेश लेंगे। एलयू की आधिकारिक वेबसाइट (LU Official Website) पर जाकर पीएचडी के आठ विषयों की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट देखी जा सकती है।

विधि और अंग्रेजी की मेरिट लिस्ट जारी

लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 की पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत अभी तक कुल आठ विषयों की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट (Merit List) जारी की गई है। जिन आठ विषयों की सूची घोषित हुई है। उनमें व्यवसाय प्रशासन, समाज शास्त्र, राजनीति विज्ञान, विधि, समाज कार्य, अंग्रेजी, होम साइंस, और अर्थशास्त्र विषय शामिल हैं।

सीट एलॉटमेंट की घोषणा भी जल्द होगी

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव के मुताबिक पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में जिन विषयों के नतीजे घोषित किए गए हैं। इन आठ विषयों के सीट एलॉटमेंट की घोषणा भी जल्द की जाएगी। पीएचडी में सीट आवंटित होने के बाद अभ्यर्थियों को फीस जमा करनी होगी। एलयू के प्रवक्ता के अनुसार जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की जाएगी। वह 24 मार्च को दोपहर तीन बजे से 28 मार्च की रात 12 बजे तक फीस जमा कर सकते हैं।

एलयू की वेबसाइट पर अभ्यर्थी देखें नतीजे

लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी अभ्यर्थी मेरिट सूची देख सकते हैं। सीटों के लिए एलॉटमेंट की प्रकिया जल्द शुरू होगी। अभ्यर्थी सीट आवंटित होने के बाद फीस जमा करेंगे। फीस जमा करने के लिए तारीख और समय तय कर दिया गया है। जिसके अनुसार अभ्यर्थी फीस जमा कर सकते हैं। इसके बाद ही उनका पीएचडी में प्रवेश सुनिश्चित माना जाएगा।

Tags:    

Similar News