Lucknow News: पारा थाना क्षेत्र में ज्वैलरी शॉप में हुई टप्पेबाजी! सोना दिखाने को बोला... उड़ा ले गए करीब साढ़े 3 लाख की ज्वैलरी, पुलिस ने दर्ज की FIR

Lucknow News: घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर पारा ने बताया कि मामले में शनिवार को मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।;

Update:2025-03-22 17:25 IST

Lucknow News (Image From Social Media)

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में राह चलते लोगों को बहला फुसलाकर टप्पेबाजी करते हुए उनसे ज्वैलरी की ठगी करने वाले अनेकों मामले सामने आते हैं। इसी बीच अब ज्वैलरी की दुकानों में भी टप्पेबाजी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां पुलिस चौकी के चंद कदमों की दूरी पर स्थित एक ज्वैलरी शॉप में घुसे 2 अज्ञात बदमाशों ने झांसे में लेकर दुकान से करीब साढ़े 3 लाख की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर पारा ने बताया कि मामले में शनिवार को मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

पलट कर देखा तो 3 सोने की चेन मिलीं गायब

इंस्पेक्टर पारा ने बताया कि ये पूरी घटना पारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जलालपुर चौकी के चंद कदमों की दूरी पर स्थित रस्तोगी ज्वेलर्स की है। जहां बीते शुक्रवार दोपहर बसैक सवार दो अज्ञात लोग पहुंचे। दुकान में घुसकर सबसे पहले उन्होंने दुकान मालिक से कुछ ज्वैलरी दिखाने का कहा। पीड़ित सुनार का कहना है कि सबसे पहले उन्होंने सोने की चेन दिखाई। अज्ञात ठगों ने पीछे की ओर रखी ज्वैलरी दिखाने को बोला। शॉप मालिक ने पीछे रखी ज्वैलरी को जब तक निकाला तब तक दोनों अज्ञात लोग सामने रखी सोने की 3 चेन लेकर फरार हो गए। जिसके बाद इस पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

साढ़े 3 लाख बताई जा रही गायब हुई ज्वैलरी की कीमत

इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि ठगों की ओर से जो ज्वैलरी ले जाई गयी है, उसकी अनुमानित कीमत करीब साढ़े 3 लाख रुपये है। घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने ज्वैलरी शॉप के साथ साथ घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित सुनार की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएंगी।

Tags:    

Similar News