Lucknow News: जंगल से निकला बाघ नाले तक गया, फिर भी पकड़ से बाहर, दहशत बरकरार

Lucknow News: रहमान खेड़ा के केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान में सबसे पहले काम करने वाले मजदूरों को पगमार्क दिखे थे। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को सूचना दी।

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-12-16 12:06 IST

जंगल से निकला बाघ नाले तक गया (न्यूजट्रैक)

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के रहमान खेड़ा में केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान में रविवार को बाघ की मूवमेंट नजर आई। लोगों ने उसे जंगल से निकलकर नाले की तरफ जाते देखा इसके बावजूद वन विभाग की टीमें चकमा खा गईं। लगातार सख्ती के बावजूद बाघ को वन विभाग की टीमें नहीं पकड़ पाईं। उधर, लगातार बाघ की दहाड़ से और उसकी चहलकदमी के चलते आधा दर्जन से अधिक गांवों में दहशत का माहौल है। हजारों लोग अपने घरों में कैद हैं। लोग दहशत के कारण अंधेरा होते ही घरों में दुबक जाते हैं। वन विभाग की टीमें भी बाघों को पकड़ने में नाकाम हैं।

सैकड़ों पग मार्क मिले

रहमान खेड़ा के केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान में सबसे पहले काम करने वाले मजदूरों को पगमार्क दिखे थे। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद अन्य इलाकों में भी पग मार्क दिखे। शुरुआत में वन विभाग ने किसी हिंसक जंगली जानवर के होने की बात कही थी। हालांकि, अब इलाके में बाघ होने की पुष्टि हो गई। इसके बाद से टीमें लगातार हबीबपुर, मिठेनगर, मंडौली, हफीसखेड़ा, उलरापुर, दुगौली, कसमंडी, नबीपनाह इलाके में गश्त कर रही हैं। बाघ की आहट से इन गांवों के ग्रामीण भी लगातार दहशत में हैं। डीएफओ सितांशु पांडे ने कहा कि रेंजर सोनम दीक्षित की निगरानी में लगातार बाघ को पकड़ने के प्रयास चल रहे हैं।

खुद को बचाने के लिए जतन में जुटे

बाघ के हमले से खुद को बचाने के लिए किसान हर तरह के उपाय कर रहे हैं। लोग अब अकेले जंगल की तरफ नहीं जा रहे हैं। साथ ही वह शाम को भी घरों से नहीं निकल रहे हैं। कई बच्चों ने भी स्कूल जाना बंद कर दिया है। लोग डर की वजह से अपने मवेशी भी खुले में नहीं बांध रहे हैं।

खेती हो रही प्रभावित

बाघ के चलते ग्रामीण भी खेतों पर नहीं जा रहे हैं। नतीजतन उनकी खेती भी प्रभावित हो रही हैं। लोगों का कहना है कि जल्द बाघ को पकड़ा जाए अन्यथा खेती का भी बहुत नुकसान होगा। उधर वन विभाग की टीमें ड्रोन, ट्रैप कैमरे और मचान आदि बनाकर बाघ की निगरानी के प्रयास में जुटी हैं।

Tags:    

Similar News