Lucknow Crime: शादी से लौटते समय ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत, गांव में मातम

Lucknow Crime: एक्सीडेंट के बाद आरोपी चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। माल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है साथ ही चालक की तलाश में जुट गई है।;

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-12-06 15:59 IST

Lucknow Crime

Lucknow Crime: मॉल थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक पर सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। यह तीनों साथ ही एक शादी में गए थे जहां से देर रात वापस लौट रहे थे। वापसी में माल थानाक्षेत्र के नवीपना पेट्रोल टंकी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवकों ने मौके ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान सानू (30), राजू (35) और धर्मेंद्र (22) के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

चालक मौके से फरार

प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवक दिलावरनगर गढ़ीया खेड़ा गांव के रहने वाले थे और गांव में एक शादी समारोह में।शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक्सीडेंट के बाद आरोपी चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। माल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है साथ ही चालक की तलाश में जुट गई है।

गांव में पसरा मातम

वारदात की सूचना जब गांव पहुंची तो पूरे इलाके में मातम पसर गया। एक साथ तीन शवों के गांव पहुंचने पर हर ओर चीख पुकार मच गई। यह मंजर जिसने भी देखा उसकी आंखें भर आईं। वहीं हादसे के बाद से मृतकों के घरवालों का भी रो रो कर बुरा हाल है। वह हर बात में यही कह रहे हैं कि अगर पता होता तो कभी उन्हें शादी में न जाने देते। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अच्छे दोस्त थे और तीनों काफी हसमुख स्वभाव के थे। हादसे के बाद से गांव के लोग भी सदमे में हैं। उन्होंने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Tags:    

Similar News