UP IAS Transfer: यूपी में तीन आईएएस अफसरों का तबादला, डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र बने संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त
UP IAS Transfer: शासन ने तीन आईएएस अफसरों का स्थानांतरण कर दिया है। नियुक्ति विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण डॉ अखिलेश कुमार मिश्र को संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त लखनऊ बनाया गया है।
UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में सावन के पहले सोमवार के दिन एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली। शासन ने तीन आईएएस अफसरों का स्थानांतरण कर दिया है।
नियुक्ति विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण डॉ अखिलेश कुमार मिश्र को संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त लखनऊ बनाया गया है। वहीं आरएफ़सी मुरादाबाद मनोज कुमार को अपर आयुक्त बरेली मण्डल बनाया गया है। इसी तरह वीसी मुरादाबाद विकास प्राधिकरण शैलेश कुमार को आरएफसी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इससे पूर्व 11 IAS अफसरों का हुआ था तबादला
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से ही यूपी में तबादलों का दौर जारी है। इससे पहले बीते 13 जुलाई (शनिवार) को सरकार ने 11 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया था। इनमें पांच जनपदों के जिलाधिकारी को बदल दिया गया था। अयोध्या, देवरिया, सोनभद्र, औरैया और बदायूं में नए जिलाधिकारी की तैनाती की गयी थी। उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण इंद्रमणि त्रिपाठी को जिलाधिकारी औरैया और विशेष सचिव मुख्यमंत्री व अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी इन्वेस्ट यूपी प्रथमेश कुमार को उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण बनाया गया था।
प्रतीक्षारत चल रहीं निधि श्रीवास्तव को जिलाधिकारी बदायूं, जिलाधिकारी बदायूं मनोज कुमार को सचिव उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज, मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण लखनऊ दिव्या मित्तल को जिलाधिकारी देवरिया बनाया गया। जिलाधिकारी देवरिया अखंड प्रताप सिंह को मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपी राज्य ग्रामीण विकास प्राधिकरण लखनऊ के पद पर तैनाती दी गयी।
जिलाधिकारी सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह को जिलाधिकारी अयोध्या, जिलाधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार को प्रबंध निदेशक दक्षिण विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा के पद पर भेजा गया। विशेष सचिव राज्यपाल बद्रीनाथ सिंह को जिलाधिकारी सोनभद्र, जिलाधिकारी औरैया नेहा प्रकाश को निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन और सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज देवीशरण उपाध्याय को प्रतीक्षारत कर दिया गया है।