Lucknow News: आज KKC में यूजी पाठ्यक्रमों और एलएलबी के लिए आवेदन का अंतिम मौका, ऐसे करें आवेदन

KKC: प्राचार्य प्रो. विनोद चंद्र ने बताया कि अब बीए, बीकॉम, बीएससी, बीकॉम ऑनर्स, बीबीए आईबी और एलएलबी पाठ्यक्रम में 13 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है।;

Report :  Abhishek Mishra
facebook icontwitter icon
Update:2024-07-13 09:00 IST
Lucknow News: आज KKC में यूजी पाठ्यक्रमों और एलएलबी के लिए आवेदन का अंतिम मौका, ऐसे करें आवेदन
  • whatsapp icon

Lucknow News: श्री जय नारायण मिश्र पीजी कॉलेज (केकेसी) में शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इसके मद्देनजर स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई थी। अभ्यर्थी कॉलेज की वेबसाइट व कॉलेज के ऐप के जरिए आवेदन कर सकते हैं।  

पीजी पाठ्यक्रमों में 17 जुलाई तक आवेदन का मौका 

केकेसी के प्राचार्य प्रो. विनोद चंद्र ने बताया कि अब बीए, बीकॉम, बीएससी, बीकॉम ऑनर्स, बीबीए आईबी और एलएलबी पाठ्यक्रम में 13 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। पहले अंतिम तिथि 10 जुलाई तय की गई थी। अभ्यर्थी कॉलेज की वेबसाइट www.jnpg.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। किसी अभ्यर्थी को कोई समस्या है तो कॉलेज प्रशासन से सम्पर्क कर सकता है। कॉलेज में रेगुलर सीटों के अलावा सेल्फ फाइनेंस सीटें भी हैं। प्रवेश के लिए एलयूआरएन पंजीकरण आवश्यक है। जबकि परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 17 जुलाई तक आवेदन का मौका है।

इन सीटों के लिए आवेदन 

अभ्यर्थी बीए की 1080, बीकॉम की 1080, बीएससी की 1160, एलएलबी की 320, बीकॉम ऑनर्स की 600, बीबीए आईबी की 60, एमकॉम की 60, एप्लायड इकोनॉमिक्स की 60, एमएससी फिजिक्स की 30, एमएसी केमिस्ट्री की 30, एमएससी बॉटनी की 50, एमए अंग्रेजी की 50, एमए समाजशास्त्र की 50, एमए हिंदी की 60 और बीपीएड की 50 सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

केकेवी में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश 

बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज में यूजी और पीजी पाठ्यक्रम में पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर प्रवेश हो रहा है। प्राचार्य प्रो. संजय मिश्रा ने बताया कि प्रवेश के लिए एलयूआरएन होना आवश्यक है। उनका कहना है कि कॉलेज में बीए रेगुलर की 700, बीएससी मैथ्स रेगुलर 350, बीएससी बायो रेगुलर 350, बीएससी सेल्फ फाइनेंस 80, बीकॉम सेल्फ फाइनेंस 240, एमए हिन्दी 60, एमए समाजशास्त्र 60, एमए राजनीति शास्त्र 50, एमकॉम 50, एमएससी जूलॉजी 30, एमएससी फिजिक्स 30, एमएससी केमिस्ट्री 30, एमएससी मैथ्स 30 और एमएससी जियोलॉजी में 30 सीटें हैं।

Tags:    

Similar News