UP CMO Transfer: 8 सीएमओ समेत 15 चिकित्सा अधिकारियों के तबादले, देखें किसे-कहां मिली नई तैनाती

UP CMO Transfer: शासन द्वारा जारी सूची के अनुसार मुख्य चिकित्साधिकारी महाराजगंज डॉ. नीना वर्मा को संयुक्त निदेशक परिवार कल्याण महानिदेषालय लखनऊ के पद पर तैनाती दी गयी है।

Update: 2024-07-18 09:22 GMT

यूपी में 8 सीएमओ समेत 15 चिकित्सा अधिकारियों का तबादला (सोशल मीडिया) 

UP CMO Transfer: उत्तर प्रदेश में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर चिकित्सा अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिये गये है। बुधवार को आठ सीएमओ सहित 15 चिकित्साधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। शासन द्वारा जारी सूची के अनुसार मुख्य चिकित्साधिकारी महाराजगंज डॉ. नीना वर्मा को संयुक्त निदेशक परिवार कल्याण महानिदेशालय लखनऊ के पद पर तैनाती दी गयी है। वहीं डॉ. अखिलेश मोहन को मेरठ से गाजियाबाद का मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ओपेके चिकित्सालय कैली बस्ती डॉ. अच्युत नारायण को मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतापगढ़, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी देवरिया डॉ. संजय कुमार को मुख्य चिकित्साधिकारी कौशांबी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज डॉ. तीरथ लाल को मुख्य चिकित्साधिकारी बागपत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया डॉ. अशोक कुमार को मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़, वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय सहारनपुर डॉ. प्रवीन कुमार को मुख्य चिकित्साधिकारी सहारनपुर, वरिष्ठ परामर्शदाता पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय मेरठ डॉ. अशोक कुमार कटारिया को मुख्य चिकित्साधिकारी मेरठ और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अयोध्या डॉ. दिलीप सिंह को मुख्य चिकित्साधिकारी महाराजगंज बनाया गया है।

इसी तरह मुख्य चिकित्साधिकारी गाजियाबाद डॉ. भवतोष शंखधर को वरिष्ठ परामर्शदाता मण्डलीय चिकित्सालय मुरादाबाद, मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतापगढ़ डॉ. गिरेंद्र मोहन शुक्ला को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय बस्ती, मुख्य चिकित्साधिकारी कौशांबी डॉ. सुस्पेंद्र कुमार को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय गाजियाबाद के पद पर तैनाती दी गयी है।

मुख्य चिकित्साधिकारी बागपत डॉ. महावीर सिंह को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय आगरा, मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ डॉ. इंद्र नारायण तिवारी को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय भदोही और मुख्य चिकित्साधिकारी सहारनपुर डॉ. संजीव मांगलिक को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला संयुक्त चिकित्सालय शामली बनाया गया है। 

Tags:    

Similar News