उमा भारती ने की CM योगी से मुलाकात, बोलीं- UP में चल रही BJP लहर, सभी सीटें जीतेंगे
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा कि, 'यूपी की जनता इंडिया गठबंधन के खिलाफ है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की लहर है।';
Uma Bharti Meets CM Yogi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की फायर ब्रांड नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शनिवार (02 मार्च) को लखनऊ में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मिलीं। इस दौरान उमा भारती ने कहा, 'यूपी में बीजेपी की लहर चल रही है। भाजपा यूपी में सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी।'
बीजेपी की फायर ब्रांड नेता ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, इन दोनों का गठबंधन पहले भी हो चुका है, लेकिन कोई असर नहीं पड़ा। इस बार भी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत होगी। प्रदेश की जनता इंडिया गठबंधन (INDIA alliance) के खिलाफ है।
'मोहब्बत दुकान में नहीं, दिलों में होती है'
उमा भारती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसते हुए कहा कि, 'मोहब्बत दुकान में नहीं, दिलों में होती है।' उमा भारती ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की।
CM योगी ने किया पोस्ट
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उमा भारती से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की। जिसमें लिखा, 'मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा परिवार की वरिष्ठ सदस्य साध्वी उमा भारती जी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई।'