Lucknow News: यूपी-112 के अभियान ‘एक पहल’ का समापन, सजग नागरिकों ने ली खूब मदद, 88447 ज़रूरतमंदों तक पहुंची PRV
Lucknow News: अभियान का शुभारम्भ डीजीपी प्रशांत कुमार द्वारा किया गया था। करीब 107 दिनों तक चले अभियान के दौरान दूसरों की सहायता के लिए 88447 नागरिकों ने प्रदेश भर से यूपी-112 को कॉल किया।;
Lucknow News: पुलिसिंग को बेहतर बनाने और नागरिकों को समाज में एक दूसरे के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए यूपी-112 द्वारा 12 अगस्त को शुरू किया गया ‘एक पहल’ अभियान समाप्त हो गया। अभियान का शुभारम्भ डीजीपी प्रशांत कुमार द्वारा किया गया था। करीब 107 दिनों तक चले अभियान के दौरान दूसरों की सहायता के लिए 88447 नागरिकों ने प्रदेश भर से यूपी-112 को कॉल किया। इस दौरान सर्वाधिक 86341 कॉल पुलिस सहायता लेने के लिए की गयी।
जब कॉलर की सजगता से बची अपहृत की जान
112 की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि सितम्बर माह की एक सुबह कुछ लोग एक व्यक्ति का अपहरण कर उत्तर प्रदेश के बागपत लेकर आये। एक सजग नागरिक ने देखा कि चार लोग एक व्यक्ति को कार से उतार कर बुरी तरह मारपीट रहे हैं। सजग नागरिक ने बिना समय गंवाए तत्काल घटना की सूचना यूपी-112 को दी गई। पीआरवी ने मौके पर पहुँच के हरियाणा के गुरुग्राम निवासी राहुल और ललित को पकड़ा तथा पीड़ित को बरामद कर उपचार के लिए भेजा। हरियाणा में आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा पहले से ही दर्ज था। ये एक मिसाल भर है। प्रदेश के जागरूक नागरिकों की सजगता ने कई पीड़ितों की मदद कर जीवन रक्षण का कार्य किया। इस मौके पर जीवन रक्षण में योगदान देने वाले 20 जागरूक नागरिकों को यूपी-112 द्वारा सम्मानित किया गया।
दूसरों की समस्याओं के प्रति बने संवेदनशील
यूपी-112 की अपर पुलिस महानिदेशक नीरा रावत ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को एक दूसरे की समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनने के लिए प्रेरित करना है। इसके अतिरिक्त हम सब आस-पास की गतिविधियों पर नज़र रखकर न सिर्फ सजग एवं सतर्क नागरिकता का परिचय देते हैं बल्कि किसी घटना या संदिग्ध की समय से सूचना देकर किसी बड़े अपराध को होने से रोक कर कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने में बहुमूल्य योगदान कर सकते हैं। उन्होंने ने बताया कि कॉल कर मदद लेने वाले नागरिकों की सम्पूर्ण जानकारी गुप्त रखी जाती है।