बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे-सेफ रहेंगे..., BJP की जीत के बाद CM योगी ने फिर दोहराया चर्चित नारा

UP By Election Result: यूपी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री ने यूपी में मिली जीत को पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जीत करार दिया है।

Update:2024-11-23 15:41 IST

सीएम योगी (न्यूजट्रैक)

UP By Election Result 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे लगभग स्पष्ट हो चुके हैं। नौ विधानसभा सीटों में छह सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और एक सीट पर उसकी सहयोगी दल आरएलडी ने लगातार बढ़त बना रखी है। ऐसे में भाजपा की इन सीटों विजयश्री तय है। यूपी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी में मिली जीत को पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जीत करार दिया है।

सीएम बोले- एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है।

ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है। उत्तर प्रदेश के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! मुख्यमंत्री ने उपचुनाव के दौरान चर्चा में रहे नारे को दोहराते हुए लिखा कि बटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-सेफ रहेंगे।

Tags:    

Similar News