IIMC Connection 2024: लखनऊ में संपन्न हुआ आईआईएमसी एलुमनी मीट कनेक्शन्स
IIMC Connection 2024: आईआईएमसी एलुम्नाई एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश चैप्टर ने शनिवार की शाम सालाना जलसा कनेक्शन्स लखनऊ का आयोजन किया।;
Lucknow News: देश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान आईआईएमसी के सालाना जलसा का आयोजन किया गया। आईआईएमसी एलुम्नाई एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश चैप्टर ने शनिवार की शाम सालाना जलसा कनेक्शन्स लखनऊ का आयोजन किया। कार्यक्रम में भारतीय जनसंचार संस्थान से पढ़ाई के बाद पूरे यूपी में अलग-अलग क्षेत्रों में सेवा दे रहे लोगों ने अपने अनुभव साझा किए।
शिव कुमार त्रिपाठी को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में इमका कनेक्शन्स 2024 की स्मारिका का विमोचन किया गया। समारोह में भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के शिव कुमार त्रिपाठी को सम्मानित किया गया। चैप्टर के अध्यक्ष मणेंद्र मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष यूपी चैप्टर को दिल्ली में आयोजित ग्लोबल मीट में कनेक्टिंग चैप्टर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला है। समारोह को एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रसाद सान्याल, उपाध्यक्ष पूजा मिश्रा, आजीवन सदस्य प्रभाष झा, सायरा नईम, कमलेश राठौर, तरुण निशांत, पंचानन मिश्रा, प्रियंका सिंह, अर्चना सिंह, राशि लाल, रीतेश वर्मा समेत अन्य लोगों से संबोधित किया।