Lucknow News: ‘वेव्स’ से विश्व में बढ़ेगी भारत की सांस्कृतिक पहचान: प्रो. मुकुल

Lucknow News: मुख्य अतिथि विभागाध्यक्ष प्रो. मुकुल श्रीवास्तव ने कहा कि मीडिया और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम इसमें भारत की पारंपरिक संस्कृति और मूल्यों को प्रदर्शित करें।

Update:2024-11-28 20:32 IST

Lucknow News ( Pic- Newstrack)

Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में क्रिएट इन इंडिया चैलेंज सीजन वन वर्ल्ड ऑडियो वीडियो एंटरटेनमेंट समिट ‘वेव्स’ के बारे में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि विभागाध्यक्ष प्रो. मुकुल श्रीवास्तव ने कहा कि मीडिया और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम इसमें भारत की पारंपरिक संस्कृति और मूल्यों को प्रदर्शित करें।

प्रो. मुकुल श्रीवास्तव ने कहा कि यह पहल भारत के लोगों को वैश्विक मंच पर अपनी बात रखने और भारत की सांस्कृतिक पहचान को विश्व तक पहुंचाने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में भारत की पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए वेब्स एक प्रमुख मंच है।

संयुक्त निदेशक दिलीप कुमार शुक्ल ने कहा कि वेव्स के जरिए भारत वैश्विक स्तर पर मीडिया और मनोरंजन उद्योग में सहयोग, साझेदारी और विकास को बढ़ावा देने वाले समावेशी ढांचों को आगे बढ़ाने में सबसे आगे रहेगा। पीआईबी के उप निदेशक डॉ. एमएस यादव, प्रो. सौरभ मालवीय, कृतिका अग्रवाल और डॉ. नीलू शर्मा समेत कई अन्य रहे।

पांच से नौ फरवरी तक आयोजन

पीआईबी निदेशक मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि वेव्स का आयोजन पांच से नौ फरवरी तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में किया जाएगा। यह मीडिया और मनोरंजन उद्योग के लिए एक प्रमुख मंच है, जो संवाद, व्यापार सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देगा। वेव्स में कुल 27 चैलेंज शामिल हैं। रील मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, एनिमेशन और ड्रोन फिल्म मेकिंग जैसे प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रम भी होंगे।

Tags:    

Similar News