Loksabha Elections 2024: लखनऊ में युवाओं ने दिखाया दम, बोले हम किसी से कम नहीं
Loksabha Elections 2024: वोट देने पहुंची कोमल ने बताया कि नवयुग कन्या महाविद्यालय में पढ़ाई कर रही हूं। रोजगार के मुद्दे को लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। सरकार युवाओं के लिए नौकरियों के अवसर प्रदान करे।
Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आज लखनऊ समेत 14 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। जिसके तहत राजधानी में शाम छह बजे तक 52.03 फीसदी लखनऊ की एक अन्य सीट मोहनलालगंज में 62.53 प्रतिशत मतदान हुआ है। दोनों क्षेत्रों के मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। शहर के युवाओं ने लोकतंत्र के पर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। फर्स्ट टाइम वोटर भी मतदान को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे थे।
शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर डाला वोट
शहर के राजेंद्रनगर स्थित पायनियर मांटेसरी स्कूल को भी मतदान केंद्र बनाया गया था। यहां वोट देने पहुंची कोमल ने बताया कि नवयुग कन्या महाविद्यालय में पढ़ाई कर रही हूं। रोजगार के मुद्दे को लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। सरकार युवाओं के लिए नौकरियों के अवसर प्रदान करे। देश का युवा अगर खुशहाल रहेगा तभी देश की तरक्की संभव है। उन्होंने कहा कि जो सरकार बने वह युवाओं को रोजगार देने में किसी तरह का भेदभाव न करे। विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराई जाए। जिससे वे देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकें।
मुकम्मल हुई वोट डालने की ख्वाइश
चौक क्षेत्र के कालीचरण पीजी कॉलेज को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था। इस मतदान केंद्र में पहुंचे चौक निवासी देवांश बाजपेई ने बताया कि लोक सभा चुनाव-2024 में पहली बार वोट दिया है। मैं जब छोटा था तब ही से मुझे चुनावी बातें भाती थी। मेरी हमेशा से वोट देने की ख्वाहिश थी। जो आज मुकम्मल हुई है। मेरा मानना है कि किसी भी व्यक्ति को सरकार से तब ही सवाल पूछने का अधिकार होना चाहिए, जब वह लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करे। अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। देवांश बताते हैं कि मैंने शिक्षा, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, किसान, निजीकरण और सरकारी भर्तियों को केंद्र में रखकर वोट दिया है।