मदरसे: छुट्टियों के कैलेण्डर को लेकर विवाद,CM को लिखी चिठ्ठी, पुनर्विचार की मांग

यूपी में मदरसों की छुट्टियों को लेकर नई बहस छिड़ गई है। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुहर्रम और रमज़ान की छुट्टियों में कटौती करते हुए होली, दीपावली, महावीर जयन्ती, अम्बेडकर जयन्ती, बुद्ध पूर्णिमा, रक्षाबंधन की छुट्टी करने का फरमान जारी कर दिया गया है।

Update:2018-01-04 20:46 IST
मदरसे: छुट्टियों के कैलेण्डर को लेकर विवाद,CM को लिखी चिठ्ठी, पुनर्विचार की मांग

लखनऊ:यूपी में मदरसों की छुट्टियों को लेकर नई बहस छिड़ गई है। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुहर्रम और रमज़ान की छुट्टियों में कटौती करते हुए होली, दीपावली, महावीर जयन्ती, अम्बेडकर जयन्ती, बुद्ध पूर्णिमा, रक्षाबंधन की छुट्टी करने का फरमान जारी कर दिया गया है। मदरसों में छुट्टी के जारी हुए इस कैलेण्डर से नया विवाद खड़ा हो गया है। लखनऊ, संभल, आज़मगढ़, बरेली, मुरादाबाद, वाराणसी समेत कई ज़िलों में विरोध के सुर सुनाई पड़ने लगे हैं। मदरसा संचालकों का कहना है कि दीनी शिक्षा हासिल करने के लिए बच्चे मदरसे में जाते हैं। ऐसे में नई छुट्टियों को जोड़ने पर एतराज़ नहीं है लेकिन मुहर्रम और रमज़ान की छुट्टियों में कटौती सही नही है। सरकार इसे छात्र हित में उठाया गया कदम बता रही है।

रमज़ान और मुहर्रम की छुट्टियां घटने से विवाद

योगी सरकार ने राज्य के मान्यता प्राप्त मदरसों के लिए छुट्टियों का नया कैलेंडर जारी करते हुए छुट्टियों की संख्या घटा दी है। सरकार के इस फरमान का मदरसों ने विरोध शुरू कर दिया है। टीचर्स एसोसिएशन मदारिस अरबिया ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चिठ्ठी लिखकर छुट्टियों में कटौती पर पुनर्विचार की मांग की है। एसोसिएशन के महामंत्री दीवान साहब ज़मां ने बताया कि नए कैलेंडर में रमजान शुरू होने से दो दिन पहले ही छुट्टी की व्यवस्था है। पहले 10 दिन पूर्व ही छुट्टी होती थी। नए कैलेण्डर शिड्यूल से मदरसा विद्यार्थियों और शिक्षकों को समय से अपने घर पहुंचने में असुविधा होगी। सीएम को लिखी चिठ्ठी में एसोसिएशन ने लिखा है कि ज्यादातर मदरसा शिक्षक तरावीह पढ़ाते हैं। जो रमजान के एक दिन पहले शुरू होती है। ऐसे में नए कैलेण्डर के हिसाब से परेशानी होगी। दरअसल सरकार ने रमजान के दिनों में मिलने वाली 46 दिन की छुट्टियों की संख्या घटाकर 42 कर दी है। इसके अलावा मदरसों के प्रबंधकों के विवेकाधीन 10 छुट्टियों को खत्म कर दिया गया है। मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार राहुल गुप्ता की ओर से जारी कैलेंडर में दीपावली, दशहरा, महानवमी, महावीर जयंती, बुद्धपूर्णिमा, रक्षाबंधन और क्रिसमस की छुट्टियां बढ़ाई गई हैं।

सरकार फैसले को बता रही है सही

प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने मदरसों में छुट्टियां घटाये जाने के बारे में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है, कि सभी शिक्षण संस्थाओं के छात्र अपने महापुरुषों के बारे में जानें, इसलिये सभी शिक्षा परिषदों और विश्वविद्यालयों में महान विभूतियों की जयंती व पुण्यतिथि पर दी जाने वाली छुट्टियां रद्द की गई हैं। मदरसे भी इसकी परिधि में आते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह कदम छात्र हित को ध्यान में रखते हुए उठाया है।सरकार ने पिछले साल के मुकाबले मदरसों में छुट्टियों के अवसर 17 से बढ़ाकर 25 कर दी हैं। लेकिन 10 दिन की विवेकाधीन छुट्टियां घटा दी गई हैं। वहीं पिछले साल जहां मदरसों में 92 छुट्टियों की व्यवस्था थी। जिस की संख्या इस साल घट कर 86 रह गई है।

Tags:    

Similar News