Auraiya News: नशे में धुत स्टेशन मास्टर भूला ड्यूटी, डेढ़ घंटे बाधित रहा रेल रूट
Auraiya News: औरैया जिले में कंचौसी रेलवे शराब पीकर कर दूसरी शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे सहायक स्टेशन मास्टर अनिरुद्ध कुमार अपनी ड्यूटी करना भूल गए।;
Auraiya News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरैया (Auraiya) जिले में कंचौसी रेलवे स्टेशन (Railway station) पर रात्रि में 12 बजे शराब पीकर कर दूसरी शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे सहायक स्टेशन मास्टर (Station Master) अनिरुद्ध कुमार रेलवे स्टेशन पर शराब के नशे में अपनी ड्यूटी करना भूल गए। नशे में होने के पर स्टेशन मास्टर को नींद आ गई। जिससे लगभग डेढ़ घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। जिस पर रेलवे स्टाफ में अफरातफरी मच गई। कई एक्सप्रेस गाड़िया जहां की तहां खड़ी हो गई डेढ़ घण्टे तक रेलवे रूट बाधित हो गया।
डेढ़ घंटे बाधिक रहा रेल रूट
ट्रेनों के संचालन रुकने से मगध एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस सहित 5 मालगाड़िया फफूंद व झिझक रेलवे स्टेशन के बीच खड़ी हो गई । फिर रात्रि 2 बजे के बाद रेल रूट सामान्य हो सका। रेलवे कंट्रोल रूम से जानकारी मिलने पर आनन फानन में स्टेशन अधीक्षक विसभम्भर दयाल पांडेय ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर नशे की हालत में ड्यूटी कर रहे स्टेशन मास्टर के पास पहुंचे। जहां पर उन्होंने देखा की स्टेशन मास्टर के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। जिसके बाद स्टेशन अधीक्षक ने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी। और स्टेशन अधीक्षक ने आनन फानन स्टेशन मास्टर की ड्यूटी का चार्ज खुद लिया।
स्टेशन मास्टर को किया गया संस्पेंड
बताया जा रहा है कि सुबह मौके पर फफूंद स्टेशन अधीक्षक अर्जुन सिंह व कंचौसी स्टेशन अधीक्षक ने इसकी जानकारी आरपीएफ फफूंद को दी। मौके पर पहुंची आरपीएफ फफूंद व कंचौसी रेलवे स्टेशन के एक कर्मचारी को भागलपुर नई दिल्ली एक्सप्रेस से डीटीएम टुंडला मेडिकल के लिए भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन अधीक्षक ने बताया वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक प्रयागराज शराब के नशे में ड्यूटी करने पर स्टेशन मास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।