Etawah News: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, पेट्रोल पंप पर चलाया हस्ताक्षर अभियान
कांग्रेस कमेटी इटावा ने बढ़ते पेट्रोल के दाम और महंगाई के विरोध में शहर के चौधरी पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान चलाया
Etawah News: आज यानी बुधवार को शहर कांग्रेस कमेटी इटावा ने बढ़ते पेट्रोल के दाम और महंगाई के विरोध में शहर के चौधरी पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शहर की जनता से बड़ी पेट्रोल कीमतों के विरोध में हस्ताक्षर लिए गए।
इस बारे में शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा कि जिस प्रकार भाजपा सरकार में महंगाई के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं उससे जनता का सब्र अब जवाब दे गया है और इस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से लोग अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं इस सरकार ने आम आदमी की रोजी-रोटी को छीनने का काम किया है बेरोजगारी को बढ़ाने का काम किया है और ऊपर से यह महंगाई लोगों को भूखा मारने का काम कर रही है। वहीं सरकार प्रैट्रोल पम्पों पर सिर्फ पोस्टर लगाने और अपनी वाहवाही मारने का काम कर रही है। पैट्रोलियम मूल्यों में बढोत्तरी करके सरकार अपना खजाना पूरा कर रही है और जनता की जैब काटने का काम कर रही है।जनता का महँगाई पर आक्रोश देख कर यह समझना बहुत आसान हो गया है कि आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बहुत बुरी हार होने वाली है और यह महंगाई की डायन जो भी तक जनता को खा रही है वह भाजपा की सरकार को भी खाने का काम करेगी।
इसी क्रम में बसरेहर स्थित पेट्रोल पंप पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं जिला कांग्रेस के पदाधिकारी महासचिव आरबी पाल उपाध्यक्ष रामकुमार सविता शिव रतन सिंह कठेरिया महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष मेहरबान सिंह यादव कांग्रेस के नेता कमलेश वर्मा बीडीसी सदस्य राजकुमार शाक्य ने हस्ताक्षर अभियान का समर्थन करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार में महंगाई को लेकर आम जनता बेहद परेशान है सोनपाल नायक नेभी हस्ताक्षर अभियान का समर्थन किया वहीं पेट्रोल पंप पर तमाम किसानों महिलाएं और वाहन चालकों ने सरकार की आलोचना की सभी का कहना है ऐसी जनविरोधी सरकार को एक पल भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है सभी ने हस्ताक्षर करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ही आज सरकार का विरोध कर रही है अन्य राजनीतिक दल घर पर बैठकर सिर्फ दिखावा कर रही हैं अंदर से भाजपा के साथ हैं जनता के साथ आज कोई खड़ा नहीं दिखाई देता है कांग्रेसी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो आज जनता की लड़ाई लड़ रही है कांग्रेश पार्टी के इस अभियान का समर्थन करते हुए आम नागरिक का कहना है समय आ गया यह कांग्रेस गांव गली में निकल कर जनविरोधी सरकार के खिलाफ आवाज उठाएं।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उदयभान सिंह यादव, हंशमुखी संखवार, वाचस्पति द्विवेदी, मयंक तिवारी, संजय दोहरे,आमिर खान, सुरेश शाक्य, अवनीश बर्मा, रफत अली खान, सरवर अली,सचिन संखवार, फिरदोस बारिश, हरेंद्र सिंह, अंशुल यादव, पदम दुबे,अश्विनी कश्यप, देवेश तिवारी, अल्तमस मेव,मुबारक अली, राजदीप मिश्रा, अवनीश शाक्य, अनु तिवारी, आदि कांग्रेस जन शामिल रहे।