Etawah Road Accident: इटावा में ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 10 से ज्यादा घायल, मंदिर से आ रहे थे दर्शन कर

Etawah Road Accident: पिलुआ महावीर मंदिर के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से 11 लोग घायल हो गए।

Report :  Uvaish Choudhari
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-07-14 02:04 IST

एक्सीडेंट के बाद मौके पर जुटी भीड़ (फोटो: सोशल मीडिया)

Etawah Road Accident: पिलुआ महावीर मंदिर के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से 11 लोग घायल हो गए। ट्राली में कुल 20 लोग सवार थे। सभी लोग जसवंतनगर क्षेत्र के नगला आशा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।

ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर ग्राम नगरिया भाट के पास पलट गई। आधा दर्जन से अधिक घायलों को सैफई मेडिकल कालेज तथा 4 को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।


जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को नगला आशा से दो ट्रैक्टरों में सवार होकर लगभग 20 लोग पिलुआ महावीर दर्शनों के लिए निकले थे। दर्शन करने के बाद लौटते समय नगरिया भाग के पास पहुंचे थे, तभी मोड़ पर प्रेशर ट्रॉली के कम्प्रेशर में आयी अचानक खराबी से ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गयी। ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटते ही चीख पुकार मच गयी। पीछे से आ रही दूसरी ट्रॉली में सवार लोगों ने किसी तरह पलटी हुई ट्रॉली में फंसे घायलो कों बाहर निकाला।



घटना की सूचना पर पहुंची जसवंतनगर पुलिस के वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिनेश कुमार और हमराह पुलिस ने घायल ट्रैक्टर चालक मोहित पुत्र सत्यबीर तथा विनोद कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल, नीलेश पुत्र सत्यदेव, हिमांशु पुत्र अमेन्द्र सिंह, अभिषेक पुत्र सतीश, सौम्या पुत्र सतीश, दानबीर पुत्र हाकिम सिह, शिवदयाल पुत्र रामचन्द्र, कौशल तथा कौशिक पुत्रगण शिवदयाल, नारायण पुत्र बादशाह, सर्वेश पुत्र रघुनाथ, बौबी पुत्र धनुमंत सिंह निवासीगण नगला आशा को फौरी तौर पर सैफई मेडिकल कालेज तथा जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।


Tags:    

Similar News