Fatehpur Crime News: प्रशासन ने पकड़ा 1500 लीटर मिलावटी सरसों का तेल, कई जिलों में हो रही थी सप्लाई

Fatehpur Crime News: पुलिस ने छापेमारी के दौरान 41 बड़े कैन में 15 सौ लीटर अपमिश्रित सरसों का तेल बरामद किया है;

Report :  Ramchandra Saini
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-07-17 17:37 IST

कैन में रखा मिलवटी सरसों का तेल (फोटो: सोशल मीडिया)

Fatehpur Crime News: फतेहपुर कोरोना माहमारी से जंहा पूरा देश लड़ रहा है, तो वहीं मिलावटखोर इस माहमारी में भी खाद्य पदार्थों में मिलावट कर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। यूपी के फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ में पुलिस व पूर्ति विभाग ने संयुक्त अभियान के दौरान एक मकान व गोदाम में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अपमिश्रित सरसों का तेल बरामद किया है। टीम ने 41 कैन में 1500 लीटर मिलावटी सरसों का तेल पकड़ा है।

जिला प्रशासन की इस कार्यवाही की भनक लगते ही मिलावटखोर फरार हो गए। एसडीएम सदर प्रमोद झा ने बताया कि डीएसपी डीसी मिश्रा, नायब तहसीलदार विकास पांडेय ने पूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ ललौली के बहुआ कस्बे के कृष्ण नगर बाजार निवासी दीपक गुप्ता पुत्र केदारनाथ गुप्ता के घर और गोदाम पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान 41 बड़े कैन में 1500 लीटर अपमिश्रित सरसों का तेल बरामद किया है जिसके बाद प्रशासन ने दो गोदामों को सीज कर दिया है। मिलावट करने वाला दीपक गुप्ता फरार है। उसके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
डीएसपी डीसी मिश्रा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि कानपुर से जिले के बहुआ में भारी मात्रा में मिलावट सरसों का तेल आया है जिस पर टीम के साथ छापेमारी की गई है। जल्द फरार दीपक गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

दीपक गुप्ता कई सालों से मिलावटी सरसों तेल का गोरखधंधा कर रहा था। मोबियाल व केमिकल का प्रयोग कर सरसों का तेल बनाया जाता था। वह दलालों के माध्यम से फतहेपुर के साथ ही कई जिलों में मिलवाटी तेल की सप्लाई करता था। क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी आशा राम पाल ने बताया कि पकड़े गए मिलावटी तेल का सैपल ले लिया गया है, सेम्पल की रिपोर्ट आने पर आगे उचित कार्यवाही की जाएगी।


Tags:    

Similar News