Kanpur Dehat News: विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बसपा, 2 अगस्त को सिकंदरा में होगा कार्यकर्ता सम्मेलन

बसपा ने कार्यकर्ता सम्मेलन और समीक्षा बैठक के जरिये विधानसाभा चुनाव 2022 के लिए चुनावी नींव रखना शुरू कर दिया है। जिसके लिए 2 अगस्त को सिकंदरा में होगा कार्यकर्ता सम्मेलन किया जायेगा।

Report :  Manoj Singh
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-08-01 13:31 IST

सिकंदरा: विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बसपा

Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की चुनावी सरगर्मी तेज होते ही लगभग सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। जिसको देखते हुए बहुजन समाज पार्टी ने भी कार्यकर्ता सम्मेलन और समीक्षा बैठक के जरिये चुनावी नींव रखना शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को पार्टी हाई कमान की तरफ से ब्राह्मण वर्ग को बसपा से जोड़ने के लिए प्रबुद्धवर्ग सम्मेलनों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।  

बता दें कि इसी क्रम में कानपुर के बाद अब 2 अगस्त को सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन और समीक्षा बैठक आयोजित किया जायेगा। शुक्रवार को बसपा के कानपुर मंडल मुख्य सेक्टर प्रभारी व एमएलसी भीमराव अंबेडकर ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

2 अगस्त को विमला रॉयल गार्डन सिकंदरा में आयोजित होगा सम्मेलन

सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के बिरहाना रोड मालवीय नगर स्थित विमला रॉयल गार्डन में 2 अगस्त को कार्यकर्ता सम्मेलन व समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा के कानपुर मंडल मुख्य सेक्टर प्रभारी व एमएलसी भीमराव अंबेडकर होंगे जबकि अध्यक्षता लखनऊ, कानपुर और बुंदेलखंड के मुख्य सेक्टर प्रभारी व पूर्व एमएलसी नौशाद अली करेंगे।

बसपा के कानपुर मंडल मुख्य सेक्टर प्रभारी व एमएलसी भीमराव अंबेडकर ने देखीं तैयारी

कार्यक्रम को लेकर सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा कोऑर्डिनेटर और सेक्टर अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई। इसमें सम्मेलन को सफल बनाये जाने पर चर्चा हुई। इसके बाद देर शाम कानपुर मंडल मुख्य सेक्टर प्रभारी व एमएलसी भीमराव अंबेडकर ने कार्यक्रम स्थल पहुँचकर तैयारियों का जायजा लिया।

सम्मेलन में मौजूद रहे 

उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सम्मेलन को सफल बनाने और चुनाव के लिए जी-जान से जुट जाने की अपील की। इस दौरान जिलाध्यक्ष आनन्द कुरील, कोऑर्डिनेटर प्रवेंद्र शंखवार, विधानसभा अध्यक्ष ऋषि गौतम, लाल मोहम्मद, राजेन्द्र, आशाराम भारती, राजेश खन्ना आदि लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News