Kanpur Dehat News: DM ने स्वास्थ्य विभाग के विकास कार्यों में धीमी रफ्तार पर जताई नाराजगी
Kanpur Dehat News: जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल सहित सीएचसी, पीएचसी अस्पतालों में डाक्टरों की उपलब्धता शत प्रतिशत रहे।
Kanpur Dehat News: जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं के 37 विकास कार्योक्रमों एवं अन्य विकास कार्यों की माह जून 2021 तक की प्रगति की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी। इस बैठक में करीब 13 विभागों ने हिस्सा लिया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, जल निगम, समाज कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, महिला कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, श्रम विभाग, उद्योग, खादी आदि विभागों की समीक्षा की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी ने कन्या सुमंगला योजना, पोषण अभियान, श्रम विभाग के श्रमिक पंजीयन, अभिष्ठान पंजीयन, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना तथा व्यवसाहिक शिक्षा के कौशल विकास मिशन के तहत विभिन्न कौशल प्रशिक्षण योजनाओं, बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा के आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत अवस्थापना सुविधाओं का संतृप्तीकरण, विद्यालयों का निरीक्षण आदि की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो लक्ष्य दिये गये है उसे हर हाल में प्राप्त करे तथा रैकिंग में सुधार लाये। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभाग की रैकिंग खराब होगी उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। शासन द्वारा जो योजनायें चलायी जा रही है उसका लाभ प्रत्येक लाभार्थी को मिलना चाहिए। इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में सीएमओ डा0 एके सिंह, डीएसटीओ शीश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।