kanpur News: एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता, फर्जी लोन कराने वाला गैंग को किया गिरफ्तार
kanpur News: लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह को एसओजी टीम ने किया गिरफ्तार
kanpur News: पहले लोगों के फर्जी दस्तावेज (farji dastavej) तैयार करके वाहनों का लोन कराना, फिर उन्हें कम कीमत पर बेचना। फर्जीवाड़े करके बैंको को चूना लगाना (thagi karne wale giroh) आदि कामों को अंजाम देने वाले पूरे गैंग को डीसीपी वेस्ट बी.बी.जी.टी.एस. मूर्ति की एसओजी टीम (SOG Team) ने दबोच लिया। गैंग के चार सदस्यों के पास से 16 दो पहिया वाहन भी बरामद हुए हैं। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है।
कम कीमत का देते थे लालच
गैंग फर्जी नाम, पता से गाडियाँ फाईनेंस कराकर कम पैसो का लालच देकर लोगों को बेवकूफ बनाकर ठगी (thagi karne wale giroh) करता था। गैंग के 4 सदस्यों को 29 अक्टूबर को गैस प्लांट चौराहा इ.एरिया पनकी से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे व निशानदेही से 16 गाडियाँ (जिसमे 14 स्कूटी तथा 02 मोटरसाइकिल) बरामद की गयीं।
अपराध करने का तरीका
पकड़े गए अभियुक्त में से शुभम सिंह उर्फ कुनाल व आशीष द्विवेदी प्राइवेट बैंको मे फाइनेंस कराने का काम करते रहे हैं। शिवम मौर्या और अमन गुप्ता ग्राहकों को यह लालच देते थे कि 90 हजार रूपये की गाड़ी 70 हजार रूपये मे आन रोड आ जाएगी। इस लालच मे ग्राहक फँस जाते थे और 70 हजार रूपये देकर गाड़ी प्राप्त कर लेते थे। योजना के तहत गाड़ी के पेपर बाद में दिए जाने की बात होती थी और ग्राहक की आईडी /आधार कार्ड को शिवम गुप्ता नामक व्यक्ति के कैफे /जन सेवा केन्द्र से एडिट कराकर फर्जी नाम पते से कागज तैयार कराकर दे देते थे।
बैंकों को लाखों का लगा चुके हैं चूना
70 हजार रूपये मे से 20 हजार रूपये डाउन पेमेंट देकर प्राइवेट बैंकों से मिलीभगत करके बिना वेरिफिकेशन कराए किस्त बनवा देते थे। शुरू मे तीन चार किस्त स्वयं जमा करके अपनी गुडबिल बनाए रखते थे और उसके बाद पता तस्दीक न होने के कारण रिकवर करने वाले परेशान होकर रह जाते थे। ग्राहक से लिए शेष रूपये आपस में बाँट लेते थे। इसी तरीके से इन लोगो ने जनता व बैंक के साथ फर्जी कागजात तैयार करके धोखा देते थे। कई सालों से यह फर्जीवाड़े का धन्धा कर रहे अभियुक्त अब तक दर्जनों लोगों को वाहन बेच चुके है और बैंको को लाखों का चूना लगा चुके हैं।
ये हुए गिरफ्तार
पुलिस टाइम ने अमन गुप्ता पुत्र बृजमोहन गुप्ता निवासी 839 पशुपति नगर थाना नौबस्ता, शुभम सिंह उर्फ कुनाल निवासी रंजीत नगर सेट्रल एक्साइज कालोनी थाना नजीराबाद, आशीष द्विवेदी निवासी- कैनाल कालोनी थाना गोविन्द नगर, शिवम मौर्या उर्फ प्रिंस निवासी नूर मोहम्मद का हाता जरीब चौकी थाना सीसामऊ।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021