Unnao Crime News: शक में की पत्नी की हत्या, फोन पर बात करता देख हुआ वहशी, थाने पहुंच किया गुनाह कबूल
पति-पत्नी का विवाद समय के साथ बढ़ता ही गया। हादसे वाले दिन से पहले भी कई बार दोनों झगड़ चुके थे। ऐसे झगड़ों को लेकर एक वर्ष पूर्व मृतक आरती के पिता व अन्य रिश्तेदारों ने आरोपी अरुण से समझौता करा दिया था।
Unnao Crime News : उन्नाव जिले के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर वादे गांव में रविवार देर रात सनकी पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद कोतवाली पहुंचकर उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्या है मामला?
अहमदपुर वादे गांव निवासी अरुण कुमार (28 वर्ष) पुत्र सरजू ने अपनी पत्नी आरती (26 वर्ष) की रविवार देर रात गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति अरुण रात को ही हसनगंज कोतवाली पहुंचकर अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि आरोपी अरुण की शादी आठ साल पहले औरास थाना क्षेत्र के प्रतापखेड़ा गांव की रहने वाली आरती थी। मृतका का एक छह वर्षीय बेटा अखिल है। घटना के बाद से गांव स्तब्ध हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शक थी वजह, अक्सर होता था झगड़ा
ग्रामीण बताते हैं कि मृतक आरती और उसके पति अरुण में अक्सर झगड़ा हुआ करता था। दरअसल, आरती से बार-बार उसका झगड़ा फोन पर किसी से बात करने को लेकर होता था। पति-पत्नी का विवाद समय के साथ बढ़ता ही गया। हादसे वाले दिन से पहले भी कई बार दोनों झगड़ चुके थे। ऐसे झगड़ों को लेकर एक वर्ष पूर्व मृतक आरती के पिता व अन्य रिश्तेदारों ने आरोपी अरुण से समझौता करा दिया था। लेकिन, अब दिनोंदिन विवाद बढ़ता ही गया जो आरती की जान जाने की वजह बनी।
पति-पत्नी के झगड़े में मासूम पर टूटा दुखों का पहाड़
पत्नी की हत्या के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चा हैं। लोग यही कह रहे हैं कि सनकी पति अरुण हमेशा ही पत्नी पर शक करता था। जबकि ऐसा कुछ था या नहीं ये आरती ही बेहतर बता सकती थी जो अब इस दुनिया में है नहीं। लेकिन इस झगडे में सबसे ज्यादा दुख का पहाड़ उस मासूम पर टूटा जिसकी मां की मौत हो गई और पिता अब सलाखों के पीछे होगा। आरती की मौत के बाद बेटे की हालत सबसे दयनीय है।