Unnao News: धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या, 4 नामजद पर केस दर्ज

Unnao News: हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर बकिया गांव के रहने वाले युवक पर धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी गई। हसनगंंज सीओ ने बताया कि पत्र के आधार पर गांव के ही 4 नामजद लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर जांच की जा रही है।;

Report :  Network
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-02-13 18:35 IST

क्राइम की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: न्यूज़ट्रैक)

Unnao Crime News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव शहर के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र (Hasanganj Kotwali Chetra) के रसूलपुर बकिया गांव (Rasulpur Bakia Village) के रहने वाले युवक पर धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या (Yuvak Ki Hatya) कर दी गई। पत्नी ने आरोप लगाते हुए चार लोगों को नामजद कर पुलिस में शिकायती पत्र दिया है। हसनगंंज सीओ ने बताया कि पत्र के आधार पर गांव के ही 4 नामजद लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। 

ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, रसूलपुर बकिया गांव (Rasulpur Bakia Village) के रहने वाले पप्पू ने गांव में ही अपना क्लीनिक खोल रखा है। शनिवार शाम वह मरीजों के इलाज के बाद क्लीनिक को बंद कर घर जा रहे थे। इसी दरम्यान गांव की निर्माणाधीन सीसी मार्ग के पास अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर लहूलुहान कर दिया। मोहल्ले वालों ने बचाव की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। मगर तब तक हमलावर मौके से भाग निकले थे। हमले के बाद युवक को ग्रामीणों ने नाली में पड़ा देखा तो परिजनों को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे परिजन आनन फानन उसे लेकर लखनऊ ट्रामा सेंटर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने देर रात उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह भाई बेचेलाल ने थाने पहुंच कर पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर हसनगंज इंस्पेक्टर राजेश पाठक (Hasanganj Inspector Rajesh Pathak) व एसएसआई सुधाकर सिंह (SSI Sudhakar Singh) मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।

पत्नी ने दी शिकायत

उधर, पत्नी रामावती ने पुलिस में शिकायती पत्र देकर गांव के ही राज कुमार व रामपाल और रामपाल के बेटे सुधीर व सुजीत पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चारों पर हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। सीओ राज कुमार शुक्ल ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उधर लखनऊ से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पत्नी व बच्चे का रो-रोकर बेहाल

रविवार सुबह वारदात की जानकारी होने पर घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई थी। जानकारी पर पहुंची पुलिस भीड़ को हटने के बाद मौके की जांच पड़ताल की और घटना को लेकर मृतक पप्पू की बहन ज्ञानमती के बयान दर्ज किए। बहन ने बताया कि भाई की गांव में किसी से कोई रंजिश नहीं थी। करीब बीस साल से अपना क्लीनिक चलाने के साथ ही खेती कर पत्नी व बच्चों का भरण पोषण करता था। मौत को लेकर पत्नी रामवती व बड़ी बेटी प्राची और दो बेटों में लकी व मंजीत रो-रोकर आहत हैं।

घर से पचास मीटर की दूरी पर था क्लीनिक

घर से पचास मीटर की दूरी पर ही गांव के अंदर अपने कच्चे छोटे से कमरे में क्लीनिक चलता था। क्लीनिक से करीब दस मीटर की दूरी पर हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया जाना बताया जा रहा है। परिजनों का कहना है कि हर दिन आरोपितों के घर की लाइट जला करती थी। मगर वारदात के समय मौके पर अंधेरा फैला हुआ था। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News