Unnao News: उन्नाव में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत, चार जख्मी

Unnao: पुरवा कोतवाली क्षेत्र के तौरा गांव के पास बुधवार देर रात ट्रक के कार में टक्कर मारने से दो युवकों की मौत और चार लोग जख्मी हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भाग निकला। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-12-30 14:47 IST

Unnao News: ट्रक के कार में टक्कर मारने से दो युवकों मौत (photo : social media )

Unnao: पुरवा कोतवाली क्षेत्र (Purva Kotwali area) के तौरा गांव के पास बुधवार देर रात ट्रक के कार में टक्कर मारने से दो युवकों की मौत और चार लोग जख्मी हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भाग निकला। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

राहगीरों ने पुलिस को दी हादसे की जानकारी

कानपुर नगर (Kanpur Nagar) थाना चकेरी के रामादेवी कांशीराम कॉलोनी में रहने वाले मुशीर पेशे से वाहन चालक है। मुशीर की पत्नी फातिमा एक सप्ताह पहले अपने मायके मौरावां थाना क्षेत्र (mourawan police station area) के फतेह बाजार स्थित घर आई हुई थी। बुधवार सुबह अटैक पड़ने से फातिमा की मौत हो गई। पत्नी की मौत की खबर मिलने पर मुशीर अपने भाई मुकीम और मां रुखसाना तथा कुली बाजार निवासी रिश्तेदार भाई उमर फारुक और उमर के बेकनगंज मोहल्ला निवासी दोस्त आफताब व थाना अनवरगंज के डफत खाराबाद मोहल्ला निवासी निहाल उर्फ चांद के संग रात कानपुर से कार में सवार होकर मौरावां जा रहे थे। इसी दरम्यान तौरा गांव (Tora Village) के पास ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार सभी जख्मी हो गए। घायलों को चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद राहगीरों ने पुलिस व एम्बुलेेंस को फोन कर हादसे की जानकारी दी।

जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बिछिया सीएचसी (Beech CHC) पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों के जिला अस्पताल पहुंचने पर इमर्जेंसी डॉक्टर ने उमर फारुक व आफताब को मृत घोषित कर दिया।

मौत को लेकर परिजनों में मचा कोहराम

हादसे के समय कार भी मुशीर ही चला रहा थे। जबकि हादसे में जख्मी मुशीर व भाई मुकीम और मां रुखसाना व निहाल उर्फ चांद का जिला अस्पताल की इमर्जेंसी में इलाज चल रहा है। मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, चालक मौके से फरार हो गया।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News