UP Election 2022: उन्नाव में बुधवार को होगा मतदान, 23 लाख वोटर 57 प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला
जिले में चौथे चरण के तहत 23 फरवरी को बुधवार सुबह से मतदान होगा। जबकि 10 मार्च को मतगणना होगी। नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने नवंबर से दिसंबर माह तक मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया था।
UP Election 2022: उन्नाव में विधानसभा चुनाव में जिले की सभी विधानसभाओं में युवा मतदाताओं की भूमिका अहम रहेगी। जिले में कुल मतदाताओं में लगभग 45 फीसद युवा मतदाता हैं। जबकि 22608 ऐसे मतदाता हैं, जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
जिले में चौथे चरण के तहत 23 फरवरी को बुधवार सुबह से मतदान होगा। जबकि 10 मार्च को मतगणना होगी। नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने नवंबर से दिसंबर माह तक मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया था। जनवरी माह में मतदाताओं की नई सूची जारी की गई थी।
इतने हैं मतदाता
जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 22,85,870 है। जिसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 12,40,612 और महिला मतदाताओं की संख्या 10, 45, 145 है। जिले में थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या। 113 है। ये मतदाता सभी विधानसभाओं में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
जिले में 20 से 29 साल के मतदाता 19 फीसद हैं। जबकि 30 से 39 वर्ष मतदाताओं की संख्या लगभग 35 फीसद है। वहीं 18 से 19 वर्ष के कुल 22608 मतदाता हैं। यह कुल मतदाताओं का लगभग एक फीसद है। युवा मतदाताओं की संख्या चुनाव का रुख बदलने के लिए पर्याप्त है।
27 जोन और 209 सेक्टर में बांटा गया जिला
एसपी दिनेश त्रिपाठी के मुताबिक चुनाव को लेकर जिले को 27 जोन में बांटा गया है। जिसमें 209 सेक्टर बनाए गए हैं। चुनाव दौरान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करवाए जाने के लिए अन्य राज्य व जिलों से भी फोर्स आ गया है।
छह विधानसभाओं में कुछ इस तरह हैं प्रत्याशी
सदर विधानसभा
पंकज गुप्ता-भाजपा
अभिनव कुमार-सपा
देवेंद्र सिंह-बसपा
आशा सिंह-कांग्रेस
बांगरमऊ विधानसभा
श्रीकांत कटियार-भाजपा
मुन्ना अलवी-सपा
रामकिशोर पाल- बसपा
आरती बाजपेयी-कांग्रेस
पुरवा विधानसभा
अनिल कुमार सिंह-भाजपा
उदयराज यादव-सपा
विनोद कुमार-बसपा
उरूसा इमरान राणा-कांगे्रस
भगवंतनगर विधानसभा
आशुतोष शुक्ल-भाजपा
अंकित सिंह परिहार-सपा
बृजकिशोर-बसपा
जंग बहादुर सिंह-कांग्रेस
सफीपुर विधानसभा-
बंबालाल-भाजपा
सुधीर कुमार-सपा
राजेंद्र कुमार-बसपा
शंकर लाल गौतम-कांग्रेस
मोहान विधानसभा
बृजेश रावत- भाजपा
आंचल वर्मा- सपा
सेवक लाल रावत-बसपा
मधू वर्मा-कांग्रेस