Mahoba News: बहन की शादी में भाई की मौत, शादी की खुशियों में पसरा मातम

Mahoba News: महोबा की सीमा से लगे मुधरा गांव में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब एक भाई अपनी बहन की विदाई के दौरान हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई।;

Report :  Imran Khan
Update:2025-02-25 21:01 IST

Mahoba News: महोबा की सीमा से लगे मुधरा गांव में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब एक भाई अपनी बहन की विदाई के दौरान हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। परिजन युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गए तो डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से जहां परिजन गमगीन थे वहीं शादी की खुशियां भी गमगीन हो गईं। यह घटना महोबा की सीमा से लगे मध्य प्रदेश के मुधरा गांव की है। गांव निवासी 25 वर्षीय संतराम विश्वकर्मा को उसके परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

विदाई का समय हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि मृतक 25 वर्षीय संतराम विश्वकर्मा की बहन गीता की शादी समारोह के बाद विदाई का समय चल रहा था। इस बीच सभी लोग टेंट का सामान समेटने में व्यस्त थे। संतराम टेंट उतारने के लिए पाइप निकाल रहा था और पाइप घर के ऊपर से निकली 11000 हाईटेंशन विद्युत लाइन से छू गया और देखते ही देखते संतराम बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिससे समारोह में अफरा-तफरी मच गई। परिजन उसे तत्काल महोबा जिला अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिवार में छाया मातम

यह खबर जैसे ही संतराम के घर में पहुंची दुल्हन बनी बहन और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। एक तरफ बहन की विदाई और दूसरी तरफ भाई की मौत ने शादी की खुशियों को गमगीन कर दिया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। परिजन बताते हैं कि अपनी बहन की शादी में संतराम बेहद खुश था और यही वजह है कि विदाई के दौरान टेंट आदि हटाते समय वह हादसे की चपेट में आकर मौत के काल में समा गया।

Tags:    

Similar News