Mahoba News: सड़क हादसे में घायल युवक की मौत के मामले में हत्या का आरोप, परिजनों ने की पुलिस से कार्रवाई की मांग

Mahoba News: युवक की मौत होने पर परिजन शव लेकर महोबा वापस आ गए जहां पर उन्होंने आरोप लगाया कि मनीष ने रुपए लेनदेन के पुराने विवाद के चलते जानबूझकर राजेंद्र की बाइक में टक्कर मार कर वारदात को अंजाम दिया है।;

Report :  Imran Khan
Update:2025-01-17 20:32 IST

सड़क हादसे में घायल युवक की मौत के मामले में हत्या का आरोप, परिजनों ने की पुलिस से कार्रवाई की मांग (मृतक की फाइल फोटो)- (Photo- Social Media)

Mahoba News: उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा के बिलवई गांव में सड़क हादसे में युवक की हुई संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए गांव के ही रहने वाले व्यक्तियों पर आरोप लगाए हैं। इलाज के दौरान युवक की हुई मौत को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस संदिग्ध मौत के मामले में जांच उपरांत आगे कार्रवाई की बात कह रही है।

दरअसल, आपको बता दें कि हादसा जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिलबई गांव का है। जहां रहने वाला बृजपाल बताता है कि बीती चार जनवरी को उसका 25 वर्षीय भाई राजेंद्र और हिरदेश को गांव का ही रहने वाला मनीष जबरन काम दिलाने के बहाने मजदूरी में महोबा ले गया था। जहां शाम के समय सभी ने एक साथ बैठकर शराब पी और उसके बाद मनीष ने घर आते समय राजेंद्र की बाइक में सामने-सामने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में हिरदेश तो बच गया लेकिन राजेंद्र गंभीर से घायल हुआ था जिसे जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जहां ग्वालियर में शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।

युवक की मौत होने पर परिजन शव लेकर महोबा वापस आ गए जहां पर उन्होंने आरोप लगाया कि मनीष ने रुपए लेनदेन के पुराने विवाद के चलते जानबूझकर राजेंद्र की बाइक में टक्कर मार कर वारदात को अंजाम दिया है।

परिजनों ने सड़क हादसे में हुई मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताया है। मृतक के भाई ब्रजपाल का आरोप है कि जब राजेंद्र अपने छोटे भाई हिरदेश को लेकर बाइक से लौट रहा था तभी मनीष ने अपनी बाइक से सामने-सामने टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर घायल राजेंद्र की मौत हुई है।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

आशंका जताई जा रही है कि मनीष ने जानबूझकर घटना को अंजाम दिया है। इसके पीछे रुपए लेनदेन का विवाद है। मृतक के भाई और परिजनों ने उक्त मौत के मामले में स्थानीय पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।

मृतक किसान की फाइल फोटो- (Photo- Social Media)

खेत में सिंचाई करने के दौरान ठंड की चपेट में आए अधेड़ किसान की मौत

महोबा में खेत में सिंचाई करने के दौरान एक अधेड़ किसान ठंड की चपेट में आकर अचेत होकर गिर पड़ा। जब तक परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गई। किसान की मौत हो जाने से उसके परिवार में मातम पसर गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक लगभग पांच बीघा का काश्तकार था जिसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

आपको बता दें कि महोबा जनपद में गिरते पारे के साथ बढ़ती ठंड लोगों के लिए मौत का कारण बन रही है। आज फिर एक अधेड़ किसान की खेत में सिंचाई करने के दौरान मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि श्रीनगर थाना क्षेत्र के सिजवाहा गांव निवासी 55 वर्षीय अधेड़ किसान भागीरथ लगभग 5 बीघा कृषि भूमि का काश्तकार था।

किसान का भतीजा कमल सिंह राजपूत बताता है कि जब चाचा सुबह तक घर वापस नहीं लौटे तो परिजन खेत पहुंचे जहां किसान अचेत पड़ा हुआ था और उसके मुंह से लाल झाग सा निकल रहा था। परिजन तत्काल घर लेकर आए और एंबुलेंस को सूचना देकर अस्पताल लेकर पहुंचे हैं जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।

अधेड़ किसान की मौत हो जाने से उसके परिवार में मातम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में ले लिया है और पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मौत के क्या कारण है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पाएगा। परिजन बताते हैं कि खेत में सिंचाई करने से लगी ठंड के कारण मौत हुई है।

Tags:    

Similar News