Mahoba News: शुरु होने से पहले विवादों में आया ऐतिहासिक कजली मेला, दुकान आवंटन में लगे भेदभाव के आरोप
Mahoba News: आक्रोशित दुकानदारों ने मेला प्रबंधन पर भेदभाव करने का आरोप लगा जमकर हंगामा काटा तो वहीं दुकानदारों के हंगामे की सूचना मिलने पर मेला स्थल पहुँचे मेला प्रभारी से दुकानदारों ने दुकान आवंटन में भेदभाव और धांधली का आरोप लगा निष्पक्ष तरीके से दुकानें आवंटित करने की माँग की।;
Mahoba News: ऐतिहासिक कजली मेला शुरू होने में महज कुछ दिन का समय बाकी है। ऐसे में प्रशासन मेले को भव्य बनाने को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटा है तो वहीं मेला स्थल पर दुकान आवंटन को लेकर शुल्क जमा करा कर दुकानें आवंटित की जा रही हैं। दुकान आवंटन के नाम पर दुकानदारों से शुल्क जमा कराने के बाद भी सही जगह दुकानों का आवंटन न कर भेदभाव करने का आरोप लगा दुकानदारों ने निष्पक्ष तरीके से दुकान आवंटित करने की मेला प्रभारी से माँग की है।
Also Read
दरअसल आपको बता दें कि 842 साल पुराने ऐतिहासिक कजली मेले को भव्य बनाने को लेकर जिला प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता। एक ओर मेले को भव्य और दिव्य बनाने को लेकर प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ मेला स्थल पर दुकान लगाने के नाम पर दुकानदारों का आर्थिक शोषण भी किया जा रहा है। मेला स्थल में दुकान लगाने के नाम पर दुकानदारों से भारी भरकम शुल्क लिया जा रहा है, जिसके चलते दुकानदारों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है।
मेला स्थल में दुकान लगाने के नाम पर बीते 11 अगस्त को 9000 हजार की रसीद कटवाने के बावजूद दुकानदारों को मेला स्थल में पीछे दुकानें मिलने से आक्रोशित हुए दुकानदारों ने मेला प्रबंधन पर भेदभाव करने का आरोप लगा जमकर हंगामा काटा तो वहीं दुकानदारों के हंगामे की सूचना मिलने पर मेला स्थल कीरत सागर पहुँचे मेला प्रभारी सी एल से दुकानदारों चांदनी, यूसुफ, देवेन्द्र, जीतू, शहीद, फरीद, रोशनी, शिवम सहित दर्जनों लोगों ने दुकान आवंटन में भेदभाव और धांधली का आरोप लगा निष्पक्ष तरीके से दुकानें आवंटित करने की माँग की है। दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि जब उनके द्वारा रसीद कटवाई गई तब उनका नम्बर 4, 5 से शुरू हुआ। इस हिसाब से उन्हें दुकानें आगे की मिलनी चाहिए, लेकिन मेला प्रबंधन ने भेदभाव और धांधली करके दुकानों का आवंटन किया है।