Mahoba News: लापता युवक का शव तालाब में मिला, हत्या की आशंका पर परिजनों ने जताया संदेह

Mahoba News: घटना को लेकर परिजनों में आक्रोश है और उन्होंने हत्या की आशंका जताई है।;

Report :  Imran Khan
Update:2024-11-12 14:34 IST

banda news  (photo: social media )

Mahoba News: महोबा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो दिन से लापता एक युवक का शव तालाब में उतराता हुआ मिला। मृतक की पहचान 21 वर्षीय हेमंत के रूप में हुई है, जिसके शरीर पर कई चोट के निशान पाए गए हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल मामला जिले के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के अंडवारा गांव का है । जहां तालाब में हेमंत का शव मिलने के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। शव पर चोट के निशान मिलने से यह मामला संदिग्ध बन गया है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि हेमंत के दोस्तों ने उसकी हत्या की है। परिजनो ने बताया कि हमारा बेटा दो दिन से लापता था। वह गांव में निमंत्रण पर गया हुआ था। जिसके बाद से वह लापता था । इस घटना को लेकर परिजनों में आक्रोश है और उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। वहीं ग्रामीणों ने गाँव में बिक रही अवैध शराब को लेकर बताया कि गांव के युवा नशे का शिकार हो रहे हैं जिसकी वजह से आए दिन झगड़े देखने को मिल रहे हैं।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है, और हर पहलू पर गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आपने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ।

Tags:    

Similar News