Mahoba News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह, मुख्यालय में 74 जोड़ों सहित जनपद में 180 जोड़ों का हुआ विवाह

Mahoba News: उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन से गरीब परिवारों के पुत्र पुत्रियों का आसानी से भव्य विवाह हो रहा है। निर्धन परिवारों के लिए यह योजना वरदान बनी हुई है।;

Report :  Imran Khan
Update:2024-11-23 16:53 IST

Mahoba News

Mahoba News: महोबा में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्यालय में 74 जोड़ो सहित जनपद में 180 जोड़ों का विवाह हुआ है। जिन्हें सरकार की इस योजना का लाभ सहित उपहार और सहायता राशि दी गई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला अधिकारी मृदुल चौधरी और एसपी पलाश बंसल मौजूद रहे। दोनों ही अधिकारियों ने नवदंपति को शुभकामनाएं देकर उनके जीवन में मंगल की कामना की और आशा जताई की सरकार की योजनाओं से नवविवाहित जोड़ा अपना जीवन यापन आसानी से कर पाएंगे।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन से गरीब परिवारों के पुत्र पुत्रियों का आसानी से भव्य विवाह हो रहा है। निर्धन परिवारों के लिए यह योजना वरदान बनी हुई है। जनपद के अलग-अलग स्थानों में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। शहर के कम्युनिटी गार्डन में नगर पालिका द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्यालय के 74 जोड़ों सहित जनपद में 180 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया है।

इन नवदंपत्तियों को घरेलू सामान और सरकार से दी जाने वाली सहायता राशि भी भेंट की गई है। जिसे पाकर नवविवाहितों के चेहरे खिल उठे। आपको बता दें कि सरकार की यह योजना बुंदेलखंड के गरीबों के विवाह के सपने को पूरा कर रही है। बिना खर्च पुत्रियों के हाथ पीले सरकार की इस योजना से हो रहे है। सरकार का मकसद रुपए के अभाव में घर बसने से कोई महरूम ना रह जाए इस पर काम किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मौजूद जिला अधिकारी मृदुल चौधरी और एसपी पलाश बंसल ने विवाह के बंधन में बंधे वर वधू को आशीर्वाद देकर उनके जीवन में मंगल की कामना की। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी बताते हैं कि सरकार की मंशा के तहत योजना दिया जा रहा है। मुख्यालय में 74 जोड़ो सहित 180 जोड़ों का आज विवाह कराया गया है।

Tags:    

Similar News