Mahoba News: निषाद पार्टी के नेता को मिला जान से मारने की धमकी भरा पत्र, पीड़ित ने लगाई सुरक्षा की गुहार
Mahoba News: बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष को धमकी भरा पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई। दरवाजे पर पत्र फेंक कर सिर में गोली मारने की मिली धमकी से परेशान पीड़ित ने कोतवाली में लिखित प्रार्थना पत्र दिया है।
Mahoba News: महोबा में बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष को धमकी भरा पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई। दरवाजे पर पत्र फेंक कर सिर में गोली मारने की मिली धमकी से परेशान पीड़ित ने कोतवाली में पहुंचकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया और अज्ञात धमकी देने वाले पर कानूनी कार्रवाई की मांग की। भेजे गए धमकी भरे लेटर में XXX का निशाना बना हुआ है। इस धमकी के बाद से पीड़ित काफी डरा है और जान माल की सुरक्षा की गुहार लगा रहा है।
आपको बता दें कि संजय निषाद की पार्टी के महोबा के पूर्व जिला अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी मिली है। कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के मुढ़ारी गांव निवासी महेश कुमार रैकवार निषाद पार्टी के नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष हैं। जिन्हें लोग पृथ्वी पुत्र के नाम से भी जानते हैं। XXX निशान बनाकर एक धमकी भरा पत्र जान से मारने की चेतावनी का मिला है। जिसमें जल्द सिर में गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गई है।
पत्र में लिखा है
पीड़ित बताता है कि बीती 31 नवंबर को उसके घर के बाहर कोई अज्ञात XXX निशाना बनाकर एक डाक पत्र फेंक कर भाग गया। जिसे पढ़ा तो उसमें लिखा था कि "भूमिपुत्र आसमान में उड़ने का बहुत शौक चल रहा समय खत्म हुआ, जल्द मारा जायेगा, गोली सिर में घलेगी घर में घुसकर मत बैठना" और आखिरी तारीख 2 नवंबर लिखी गई।
इस पत्र को पढ़कर निषाद पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष के होश उड़ गए। अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर पीड़ित ने तत्काल एक लिखित प्रार्थना पत्र कुलपहाड़ कोतवाली में दिया है। दिए गए पत्र में उसने न केवल उक्त अज्ञात धमकी देने वाले पर कानूनी कार्रवाई की मांग की बल्कि सुरक्षा की भी गुहार लगाई है।
पीड़ित बताता है कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है और राजनैतिक द्वेष भावना से यदि कोई रंजिश मानता है तो वह जानते नहीं है। मिली धमकी के कारण उसने अपनी जान का खतरा बताया है और पूरे मामले में कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
एहतियात बरतने के निर्देश- पुलिस
निषाद पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी के मामले में कुलपहाड़ सीओ हर्षिता गंगवार बताती हैं कि इस मामले में जानकारी मिलते ही तत्काल कुलपहाड़ कोतवाली प्रभारी को मौके पर भेजा गया है और तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मिले धमकी भरे पत्र को लेकर जांच की जा रही है। यही नहीं सुरक्षा के मद्देनजर भी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए है।
बहरहाल बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी के नेता को मिली जान से मारने की धमकी को लेकर अन्य कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में भी आक्रोश है और पूरे मामले में जांच और कार्रवाई की मांग की जा रही है।