Mahoba News: संभल मामले के बीच जुमा नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, मिश्रित आबादी में ड्रॉन से निगरानी, सकुशल संपन्न कराई गई नमाज

Mahoba News: मुस्लिम इलाकों सहित मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में पुलिस ने पैदल गस्त किया। एएसपी वंदना सिंह और सीओ सिटी दीपक दुबे के नेतृत्व में निकली पुलिस ने शहर की जामा मस्जिद सहित सभी मस्जिदों में पहुंचकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया।;

Report :  Imran Khan
Update:2024-12-06 16:09 IST

Mahoba News ( Pic-  Newstrack) 

Mahoba News: महोबा जनपद में 6 दिसंबर और संभल मामले के बीच जुमा की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर दिखाई दी। मुस्लिम इलाकों सहित मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में पुलिस ने पैदल गस्त किया। एएसपी वंदना सिंह और सीओ सिटी दीपक दुबे के नेतृत्व में निकली पुलिस ने शहर की जामा मस्जिद सहित सभी मस्जिदों में पहुंचकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया। नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए मुस्तैद रही पुलिस ने ड्रोन से भी संवेदनशील इलाकों में नजर रखने का काम किया है।

दरअसल आपको बता दे कि आज 6 दिसंबर का दिन और संभल मामले के बीच जुमा की नमाज को लेकर एचपी पलाश बंसल के निर्देश में पुलिस नमाज को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में जुटी रही। महोबा शहर की जामा मस्जिद सहित, भटीपुरा, मकनियापुरा, मिल्कीपुरा, काजीपुरा, सुभाष चौक, नूरी मस्जिद समदनगर आदि मस्जिदों में हो रही नमाज को लेकर एसपी वंदना सिंह और सीओ सिटी दीपक दुबे के नेतृत्व में पुलिस ने सड़क पर उतरकर पैदल गस्त किया और कानून व्यवस्था का जायज लिया है। 6 दिसंबर के बीच जुमा का दिन होने के चलते पुलिस एहतियात बरतती दिखाई दी और कानून व्यवस्था के लिए जगह जगह पुलिस को तैनात किया गया। इस मौके पर एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि बीती रात भी फुट मार्क कर लोगों से संवाद किया गया था और सुबह से ही मस्जिदों में पुलिस बल तैनात किया गया है। सकुशल नमाज सम्पन्न कराई गई है। 

Tags:    

Similar News