Mahoba News: हाथों में अंबेडकर, सड़कों पर सपाई, अमित शाह से की ये मांग

Mahoba News:बीते दिनों संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर अब विपक्ष हमलावर है।

Report :  Imran Khan
Update:2024-12-21 17:26 IST

Mahoba News ( Photo- Newstrack )

Mahoba News: महोबा में समाजवादी पार्टी द्वारा देश के गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में एक दिवसीय धरना देकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। सैकड़ों की तादाद में इकट्ठा हुए सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर आक्रोश है, जिसके चलते ही सपा विरोध करने सड़क पर उतरी है। हाथों में डॉ. अंबेडकर की तस्वीर लिए सपाईयों ने जमकर नारेबाजी की और अमितशाह से सार्वजनिक माफी के साथ-साथ अपने पद से इस्तीफा दिए जाने की मांग की गई है। सपाईयों ने साफ कहा कि यदि दलित पिछड़ों के मसीहा के सम्मान में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर माफी नहीं मांगी गई तो फिर यह धरना प्रदर्शन जनआंदोलन में तब्दील हो जाएगा। सपाईयों ने इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा है।

दरअसल आपको बता दें कि बीते दिनों संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर अब विपक्ष हमलावर है। यही वजह है कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर समाजवादी पार्टी द्वारा सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया जा रहा है।आज सपा के जिला अध्यक्ष शोभा लाल यादव के नेतृत्व में इकट्ठा हुए सैकड़ो सफाईयों ने कलेक्ट्रेट में पैदल मार्च किया और कलेक्ट्रेट परिसर में जाकर धरने पर बैठ गए। धरने के दौरान सपाई हाथों में बाबा साहब का चित्र लेकर नारेबाजी करते देखे गए। "बाबा साहब का अपमान.. नहीं सहेगा हिंदुस्तान" जैसे नारे लगाए गए हैं।

प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सार्वजनिक माफी की मांग की गई। यही नहीं सपाइयों ने कहा कि बाबा साहब का अपमान समाज के हर उस तबके का है जिसे सम्मान दिलाने का काम बाबा साहब ने अपने संविधान में किया। बाबा साहब संविधान के जनक के साथ-साथ दलितों के मसीहा हैं। ऐसे में मसीहा का अपमान देश नहीं सहेगा। यही वजह है कि विरोध के लिए समाजवादी पार्टी खुलकर सड़कों पर उतरी है। समाजवादी पार्टी ने साफ कर दिया कि यदि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने माफी नहीं मांगी और अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया तो फिर समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरकर विशाल जनआंदोलन भी करेगी।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शोभालाल यादव, नेता हरि सिंह वर्मा, मारुति साहू, रोशन अली छोटे मियां, बाबू मंसूरी, योगेश यादव, शाहिद अली, अवध किशोरी यादव,कैलाश कुशवाहा, धीरेन्द्र यादव, कल्लू यादव ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर सपा प्रदर्शन कर रही है और इस बाबत ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा गया है जिसमें गृहमंत्री के पद से इस्तीफा की मांग की जा रही है। यह एक दिवसीय धरना सिर्फ संकेत है यदि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सार्वजनिक माफी नहीं मांगी या अपना अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया तो फिर बड़ा जनांदोलन सपा करेगी। सपा के धरने के दौरान भारी पुलिस बल कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद रहा।

Tags:    

Similar News