Mahoba News: पुराने विवाद में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, डेढ़ माह पहले बड़े भाई से हुआ था दबंगों का विवाद

Mahoba News: 100 रुपये के मामूली विवाद ने उस समय खौफनाक रूप ले लिया जब चार बदमाशों ने घर के बाहर पीआरडी जवान के 22 वर्षीय बेटे की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी।;

Report :  Imran Khan
Update:2024-12-08 12:24 IST

जुआ में 100 रुपए के पुराने विवाद में युवक की चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या, डेढ़ माह पूर्व बड़े भाई से हुआ था दबंगों का विवाद, (social media)

Mahoba News: बुंदेलखंड के महोबा में 100 रुपये के मामूली विवाद ने उस समय खौफनाक रूप ले लिया जब चार बदमाशों ने घर के बाहर पीआरडी जवान के 22 वर्षीय बेटे की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। बीच बचाव करने आए पिता की भी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी और हथियारबंद बदमाश मौके से फरार हो गए। खून से लथपथ शव देख हर कोई दंग रह गया. परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. एसपी ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की हैं।

दरअसल मामला महोबा शहर कोतवाली के पचपहरा गांव का है। जहां 100 रुपये के मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया. बताया जाता है कि करीब डेढ़ माह पूर्व पीआरडी जवान लाल सिंह के बड़े बेटे रूपेश यादव का गांव के ही रहने वाले दो सगे भाइयों पवन अहिरवार व अमित अहिरवार, राहुल व आदेश अहिरवार से जुए में 100 रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें रूपेश की पिटाई भी हुई थी, जिससे गांव के नियम के चलते मामला आपसी समझौते से निपट गया था। लेकिन यह मामूली विवाद रंजिश के चलते घटना का कारण बन गया। लाल सिंह बताते हैं कि वह अपनी ड्यूटी से आकर घर पर थे, तभी रात 8 बजे चारों दबंग मेरे बड़े बेटे रूपेश को दरवाजे पर बुलाकर गाली-गलौज करने लगे। शोर सुनकर मझला बेटा नीलेश दरवाजे पर पहुंचा तो सभी ने हमला बोल दिया। सभी ने उस पर लाठी-डंडों, कुल्हाड़ी व चाकू से हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर पिता लाल सिंह बचाने दौड़े तो उन्हें भी लाठी-डंडों से पीटा गया। दबंगों ने पिता के सामने ही चाकू से गोदकर नीलेश की हत्या कर दी।

पिता का कहना है कि ये सभी उसके बड़े बेटे रूपेश की हत्या करने आए थे और जब वो नहीं मिला तो मझले बेटे की हत्या कर दी और धमकी देकर भाग गए। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के बड़े भाई रूपेश का कहना है कि डेढ़ महीने पहले गांव में जुआ चल रहा था जिसमें 100 रुपए को लेकर विवाद हुआ था। रूपेश आगे कुछ बोल पाता इससे पहले ही परिजनों ने उसे कैमरे के सामने बोलने से रोक दिया। जब वो बोलता रहा तो परिजन कैमरे के सामने आ गए। लेकिन ये साफ है कि ये हत्या महज 100 रुपए को लेकर हुए विवाद में की गई है। ग्रामीण भी दबी जुबान से बताते हैं कि पहले भी जुए में 100 रुपए को लेकर बड़े भाई रूपेश से विवाद हुआ था और आज इसी रंजिश के चलते युवकों ने छोटे भाई नीलेश की हत्या कर दी। जिस तरह से पीआरडी जवान के बेटे की हत्या की गई है वो बेहद खतरनाक है।

बेखौफ चार युवकों ने सरेआम दरवाजे पर चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि जुआ खेलने के दौरान हुए पुराने झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है। हत्या की वारदात के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। इस मामले को लेकर एसपी पलाश बंसल ने बताया कि एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जिसमें कुछ पुराना विवाद भी बताया जा रहा है। इस वारदात को अंजाम देने वाले चार युवकों के नाम सामने आए हैं। पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत चार नामजद हत्या आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए क्राइम और एसओजी समेत पांच टीमें गठित की गई हैं।

Tags:    

Similar News