माॅर्निंग कोर्ट शुरू करने का मामला : मैनपुरी बार एसोसिएशन ने वापस ली याचिका

मैनपुरी में माॅर्निंग कोर्ट नहीं शुरू करने के खिलाफ दाखिल याचिका मैनपुरी बार एसोसिएशन ने दूसरे दिन वापस ले ली है। याचिका पर न्यायमूर्ति एसपी केसरवानी और न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की पीठ ने सुनवाई की।;

Update:2019-06-20 21:50 IST

प्रयागराज: मैनपुरी में माॅर्निंग कोर्ट नहीं शुरू करने के खिलाफ दाखिल याचिका मैनपुरी बार एसोसिएशन ने दूसरे दिन वापस ले ली है। याचिका पर न्यायमूर्ति एसपी केसरवानी और न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की पीठ ने सुनवाई की।

बार एसोसिएशन ने याचिका दाखिल कर कहा था कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद मैनपुरी जिला अदालत में जून माह में मार्निंग कोर्ट नहीं शुरू की गई और अदालत का समय सुबह दस से शाम पांच बजे तक का कर दिया गया।

इस पर कोर्ट ने 20 जून को जिला जज मैनपुरी और अन्य पक्षकारों को जवाब दाखिल करने के लिए कहा था। वृहस्पतिवार को जब मामले की सुनवाई शुरू हुई तो कुछ देर की बहस के बाद एसोसिएशन ने कहा कि वह अपनी याचिका वापस लेना चाहते हैं। जिसे मंजूर करते हुए अदालत ने याचिका वापस लिए जाने के आधार पर खारिज कर दी।

ये भी पढ़ें...मैनपुरी पुलिस का खुलासा, एसआई का हत्यारा सिपाही गिरफ्तार

Tags:    

Similar News