डीएम ने जिला पंचायत के प्रशासक के रूप में सीएससी भोगांव को लिया गोद
जिलाधिकारी ने प्रशासक जिला पंचायत के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोगांव को गोद लिया है।;
Mainpuri News: जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने नगर निकाय के अध्यक्षों, अधिशासी अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि शासन के निर्देशानुसार नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर अधिशाषी अधिकारी, अध्यक्ष नगर निकाय बेहतर सुविधाएं यथा सम्पर्क मार्ग, परिसर की साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 तथा अन्य संचारी रोगों के संक्रमण को रोकने, उपचार एवं टीकाकरण आदि ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इसलिए नगरीय निकायों के क्षेत्रांतर्गत स्थित ऐसे स्वास्थ्य केंद्रों के परिसर एवं उनके आस-पास के क्षेत्र की साफ-सफाई की व्यवस्था एवं विसंक्रमण की कार्यवाही हेतु तथा जन-सामान्य की सुविधा के दृष्टिकोण से नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के क्षतिग्रस्त पहुंच मार्गों की मरम्मत, पुनर्निर्माण के लिए नगरीय निकायों के क्षेत्रातर्गत स्थित नगरीय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए अध्यक्ष नगर निकाय, जिस वार्ड में स्वास्थ्य केंद्र स्थित है वहां के सभासद को गोद लेने हेतु प्रेरित किया जाए।
इन केंद्रों पर स्थित आधारभूत संरचना के सुधार में अध्यक्षगणों, सभासदों के माध्यम से स्थानीय निकाय निधि तथा राज्य वित्त आयोग की धनराशि का उपयोग समय-समय पर निर्गत शासनादेशों के अनुसार किया जाए, इस कार्य में प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग भी लिया जाये। डीएम ने कहा कि अधिशासी अधिकारी, अध्यक्ष नगर निकायों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी जन सामान्य को उपलब्ध कराने एवं उसका लाभ प्रदत्त कराने में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
कोविड संक्रमण से बचने के लिए जन-सामान्य को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया जाये, उक्त समस्त कार्यवाही में स्वास्थ्य केंद्रों तथा जन सामान्य के मध्य सेतु के रूप में कार्य करें। उन्होंने बैठक में अध्यक्ष नगर निकाय की सहमति से नगर पलिका परिसर के नगरीय क्षेत्र में स्थापित हिन्दपुरम, आगरा रोड स्वास्थ्य केन्द्र को अध्यक्ष नगर पालिका द्वारा, नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र भोगांव अध्यक्ष नगर पंचायत भोगांव, नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र बेवर को अध्यक्ष नगर पंचायत बेवर, नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र करहल को अध्यक्ष नगर पंचायत करहल, नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र घिरोर को अध्यक्ष नगर पंचायत घिरोर, नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र कुरावली को अध्यक्ष नगर पंचायत कुरावली, नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र कुसमरा को अध्यक्ष नगर पंचायत कुसमरा, नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र किशनी को अध्यक्ष नगर पंचायत किशनी, सब सेंटर ज्योंति खुड़िया को अध्यक्ष नगर पंचायत ज्योंति खुड़िया द्वारा गोद लिया गया, नगर पंचायत बरनाहल के स्वास्थ्य केन्द्र की देख-रेख प्रशासक के रूप में तैनात उप जिलाधिकारी द्वारा की जायेगी। जिलाधिकारी ने प्रशासक जिला पंचायत के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोगांव को गोद लिया है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी बी. राम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर प्रेम प्रकाश, अध्यक्ष नगर पंचायत करहल संजीव यादव, अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद लक्ष्मण गुप्ता, नगर पंचायत बेवर, कुरावली, करहल अध्यक्ष प्रतिनिधि सरित कांत भाटिया, धर्मेन्द्र कुमार वर्मा, संजीव यादव, अधिशासी अधिकारी लालचंद भारती, आरके सिंह, डॉ. कल्पना बाजपेई, अभय रंजन, दुर्गेश कुमार, एलबीसी वीरेश पाठक आदि उपस्थित रहे।