Hapur News: नकली शराब बनाकर मिल्क वैन में करते थे तस्करी, भारी मात्रा में शराब बरामद

Hapur News: हापुड़ में पुलिस ने असली बोतल में नकली देशी शराब बनाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपी इसे बुलंदशहर में तैयार कर दूध की पिकप गाड़ी से उत्तराखंड पहुचाते थे।

Report :  Avnish Pal
Update:2022-12-28 16:58 IST

हापुर: नकली शराब बनाकर मिल्क वैन में करते थे तस्करी, भारी मात्रा में शराब बरामद

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में थाना देहात पुलिस ने मुखबिर की मदद से असली बोतल में नकली देशी शराब (spurious liquor ) बनाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है, बड़ी संख्या में मिस्टर इंडिया ब्रांड (mr india brand) के नकली रैपर ,ढक्कन, क्यूआर कोड बोतल आदि सामान बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना देहात पुलिस ने देर रात मुखबिर की सूचना पर असली बोतल में नकली देशी शराब बनाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। बड़ी संख्या में कई देसी ब्रांड के नकली रैपर, ढक्कन, क्यूआर कोड, बोतल आदि सामान बरामद किया है, कारोबार से जुड़े आरोपी इसे बुलंदशहर में तैयार कर दूध की पिकप गाड़ी से उत्तराखंड में पहुचाते थे। यह जानकारी एडिशनल एसपी मुकेश चन्द्र मिश्र ने हापुड देहात के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने इस सफलता पर पुलिस टीम को 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।

असली बोतल में नकली शराब

एडिशनल एसपी मुकेश चन्र्द मिश्र ने बताया कि पुलिस को पता चला कि कुछ लोग असली बोतल में नकली शराब भरकर बेच रहे हैं। इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस को लगाया गया था, एसओ देहात आशीष कुमार ने शराब माफिया गैंग के दो सदस्यों को गांव धनोरा कट हापुड मेरठ बाईपास के पास से गिरफ्तार किया।

अवैध शराब बरामद हुए

उनके कब्जे से अवैध शराब पांच पेटी (220)पव्वे व 210 खाली पव्वे, मिस इंडिया ब्रांड के 770 ढक्कन ,भारी मात्रा में रैपर बार कोड ,दूध के 96 कैरट खाली ,50 पैकेट दूध ,घटना में प्रयुक्त टाटा पिकअप गाड़ी को बरामद किया गया। पकड़े गए दोनो आरोपी कैलाश चन्द्र व सजय निवासी बुलंदशहर के खिलाफ आबकारी एक्ट आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। गिरफ्तारी टीम में एसओ आशीष कुमार के अलावा उपनिरीक्षक नसीम खान, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, राजीव,विनीत, सचिन, आदि मौजूद रहे ।

Tags:    

Similar News