मालिनी अवस्थी ने जेएनयू को लेकर दिया ये बयान, बोली- आजादी का हो रहा है गलत इस्तेमाल

Update:2017-05-15 11:24 IST

गोरखपुर: सुप्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी सोन चिरैया संस्था की ओर से आयोज‍ित गोरखपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन में आजादी के 70 साल कार्यक्रम में शिरकत की। जिसमें मालिनी अवस्थी ने गाजीपुर के पारंपरिक नृत्य धोबियउवा की प्रस्तुति की और उनके सहयोगी 15 कलाकारों ने किया।

आगे की स्लाइड में देखिए सोन चिरैया कार्यक्रम की आकर्षक झलकियां

आजादी के 70वें वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यकर्मो प्रस्तुति दी। जिसमें कलाकारों ने कार्यक्रमों के माध्यम से बताया कि आज़ादी 70 वर्ष हो गए, लेकिन मह‍िलाएं सुरक्ष‍ित नहीं है।

आगे की स्लाइड में देखिए सोन चिरैया कार्यक्रम की आकर्षक झलकियां

मालिनी अवस्थी ने बटोहिया गीत सुन्दर सुकुमी भईया भारत के देशवा रे, मोर प्राण बसे हिमखोट रे बहुरिया गीत और वंदेमातरम प्रस्तुत किया।

आगे की स्लाइड में देखिए सोन चिरैया कार्यक्रम की आकर्षक झलकियां

वहीं मालिनी अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा कि जेएनयू के बुद्धिजीवी अभिव्यक्ति की आजादी का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए सोन चिरैया कार्यक्रम की आकर्षक झलकियां

पिछले दो-तीन सालों में ऐसे संस्थानों में कुछ ऐसे लोग दिखे, जो यह सोचकर आनंद ले रहे थे कि देश के टुकड़े हों और देश बंट जाए। जवान जब शहीद होते हैं, तो वहां पार्टियां होती हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए सोन चिरैया कार्यक्रम की आकर्षक झलकियां

मालिनी अवस्थी ने कहा कि गोरखपुर से उनका पुराना नाता है। उन्होंने गोरखपुर कार्मल गर्ल्स कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई की। वह जीवन के 8 साल वह बचपन में अपने पिता के साथ गोरखपुर के गोलघर में रहीं।

आगे की स्लाइड में देखिए सोन चिरैया कार्यक्रम की आकर्षक झलकियां

बाद में उनके आईएएस पति अवनीश अवस्थी के साथ एक बार फिर से गोरखपुर में रहने का अवसर मिला।

Tags:    

Similar News