कानपुर IIT में शख्स ने छठी मंजिल से कूदकर दी जान, ये थी वजह
आईआईटी कानपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्तिथियों में गिर कर मौत हो गई।युवक के गिरते ही सिक्योरिटी गार्ड की नजर उसपर पड़ी। उसने तुरंत उसको अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच फैकल्टी बिल्डिंग की छठी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की गिर कर मौत ,पुलिस घटना की जाँच में
कानपुर: आईआईटी कानपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्तिथियों में गिर कर मौत हो गई।युवक के गिरते ही सिक्योरिटी गार्ड की नजर उसपर पड़ी। उसने तुरंत उसको अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच फैकल्टी बिल्डिंग की छठी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की गिर कर मौत ,पुलिस घटना की जाँच में जुटी है।
ये है मामला-
- गुरुवार शाम आईआईटी की फैकल्टी बिल्डिंग की 6वीं मंजिल से एक युवक की गिर कर मौत हो गई।
- गिरने का बाद सिक्युरिटी गार्ड और अन्य कर्मचारी उसको आईआईटी हास्पिटल ले गए जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- घटना की सूचना पर पहुंची फारेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरिक्षण किया।
- शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं को धयान में रख कर घटना की जांच में जुटी है।
- कल्यानपुर थाना क्षेत्र स्थित नानाकारी में किराए के मकान में रहने वाले रचित खन्ना आईआईटी के कंप्यूटर विभाग में संविदा कर्मचारी थे।
- वह पत्नी मीनू और बेटे मीत के साथ वहां रहते थे।
- रचित को डेढ़ साल पहले नौकरी से हटा दिया गया था।
- इससे पहले आईआईटी में रचित के पिता राज खन्ना जॉब करते थे लेकिन उनकी मौत के बाद रचित की माँ रचना को नौकरी मिल गई।
- रचना के बाद यह नौकरी रचित को मिल गई थी।
- रचित की नौकरी छूटने के बाद उसका परिवार आर्थिक स्थिति से गुजर रहा था l
- जानकारी के मुताबिक रचित के बीते गुरुवार शाम आईआईटी की फैकल्टी बिल्डिंग से गार्डों ने गिरने की आवाज सुनी।
- जब उन्होंने ने एक युवक को खून से लथपथ देखा तो इसकी जानकारी आईआईटी प्रशासन को दी।
- वहां मौजूद लोग ुवस्की फोटो खींचने में इतने व्यस्त थे की अस्पताल ले जाने में देरी कर दी और उसकी मौत हो गई।
IIT डायरेक्टर ने क्या कहा?
- आईआईटी डायरेक्टर मनिन्द्र अग्रवाल के मुताबिक यह रचित खन्ना नाम का व्यक्ति था जो पास के गाँव में रहता था। यह हमारा कर्मचारी नही था।
- इसकी माता जी हमारे यहाँ काम करती थी जो कि रिटायर हो गई थी। जहां तक मुझे जानकारी मिली है कि यह कोई जॉब ढूंढ रहा था अपनी पत्नी के लिए।
- इसी सिलसिले से वो आईआईटी में किसी फैकल्टी मेंबर से मिलने आया था।
- उनसे वहां ना मिल पाने से दुखी उसने इस घटना को अंजाम दिया।
कल्यानपुर सीओ नवीन कुमार सिंह के मुताबिक हमें सूचना मिली कि फैकल्टी बिल्डिंग से कूद कर एक शख्स ने सुसाइड कर लिया हैl तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।