जमीन के लिए बेटा, दामाद और पोते ने की हत्या, एक किमी.दूर गाड़ दिया सिर

Update:2016-03-04 22:57 IST

शाहजहांपुर: बुजुर्ग की निर्मम हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। हत्यारों ने हत्या कर सिर एक किलोमीटर दूर जमीन मे गाड़ दिया था। खास बात यह है कि बुजुर्ग का हत्यारा बेटा, दामाद और पोता निकला।

क्या था मामला?

-रामचंद्र मिशन के बिजिलापुर गांव की घटना।

-रामलाल (75 वर्ष) की हत्या 3 मार्च को की गई थी।

-मृतक रामलाल का सिर, धड़ से अलग कर एक किलोमीटर दूर नदी किनारे मिला था।

-पुलिस को घटना संदिग्ध लग रही थी।

हत्या में इस्तेमाल हथियार

हत्या का कारण?

-रामलाल ने कुछ दिन पहले अपनी जमीन बेची थी।

-इसका पैसा अपने बड़े बेटे रामकिशोर को दे दिया था।

-इसी बात से नाराज छोटे बेटे विजयकृष्ण, पोते सतेंदर और दामाद वीरपाल ने रामलाल की हत्या कर दी।

-हत्या के बाद सिर को धड़ से अलग कर नदी के किनारे गाड़ दिया था।

छोटे भाई ने कबूला गुनाह

-पूछताछ में आरोपी विजयकृषण ने पिता के हत्या की बात कबूली।

-बताया, पिता जमीन बेचकर बड़े भाई और उसके बेटों के लिए दुकान और मकान बनवा रहे थे।

-बाकी बची जमीन की भी वसीयत करने वाले थे।

-मुझे उस जमीन में कोई हिस्सा देने को तैयार नहीं थे।

-इसी कारण मैंने उनकी हत्या की।

Tags:    

Similar News