आगराः अवैध शराब की बिक्री का विरोध करने पर अल्पसंख्यक समुदाय के दंपति ने युवक को निशाना बना लिया। घर में बुलाकर उस पर चाकू से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। देर रात गंभीर हालत में युवक की मौत हो गयी ।
क्या है मामला
-गढ़ी चांदनी निवासी 32 वर्षीय प्रमोद का शनिवार दोपहर एक बजे बस्ती के शहनवाज और तराना से विवाद हो गया।
-विवाद की जड़ अवैध शराब की बिक्री को बताया गया है।
-बस्ती वालों के मुताबिक,तराना और उसका पति अवैध शराब बेचते हैं।
-शनिवार दोपहर प्रमोद ने कंट्रोल रूम में इसकी शिकायत की थी।
-विवाद के बाद बस्ती के लोगों ने मामला शांत करा दिया था।
-तराना ने रात आठ बजे फोन कर प्रमोद को अपने घर बुलाया।
-इसके बाद चाकू से प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया।
-गंभीर हालत में परिजन उसे शहर के निजी अस्पताल में ले गए।
-जहां देर रात प्रमोद की मौत हो गयी ।
-रात में मौत की खबर फैलने पर बस्ती में तनाव हो गया।
बच सकती थी प्रमोद की जान
-प्रमोद ने अवैध शराब बिक्री की शिकायत कंट्रोल रूम पर की थी।
-लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी।
-पुलिस ने सही समय पर कार्रवाई की होती तो प्रमोद की जान बच सकती थी।
क्या है आरोप
-क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से होता है।
-कई बार पुलिस को इस बारे में शिकायत की गयी है।
-लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है।
-यही कारण है की शराब का काम करने वालो के हौसले बुलंद हैं
क्या कहती है पुलिस
-सीओ वी.एस. त्यागी ने कहा कि महिला को हिरासत में लिया गया है।
-मिश्रित आबादी होने के कारण क्षेत्र में तनाव की स्थिति है।
-पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है।
-दबिश से पहले ही अन्य आरोपी घर से भाग गए।