मात्र 100 रुपए के लिए व्यक्ति पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, हालत गंभीर

Update:2016-04-11 18:50 IST

बदायूं: क्या किसी की जान इतनी सस्ती हो गई है कि मात्र 100 रुपए के लिए गोली मार दी जाए या फिर यूपी में बेलगाम अपराधियों के मन से खाकी या कानून का डर पूरी तरह से मिट चुका है। यह सवाल सूबे के बदायूं जिले में घटी उस घटना के बाद उठता है जिसमे मात्र 100 रुपए के लिए एक व्यक्ति को गोलियों से भून दिया।

यह घटना शनिवार रात सदर कोतवाली क्षेत्र की है जहां अवैध वसूली कर रहे ठेकेदार के गुर्गों ने एक व्यक्ति को गोलियों से भून दिया।

क्या है पूरा मामला

-शनिवार देर रात एक युवक खाली ट्रैक्टर-ट्राली लेकर अपने गांव जा रहा था।

-इसी दौरान अवैध वसूली करने वालों ने उसे रोक लिया और 100 रुपए की मांग की।

-जब युवक ने रुपए देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने असलहों की बट से उसपर हमला कर दिया।

-युवक किसी तरह से जान बचाकर वहां से भाग निकला और सारी आपबीती पास में ही रहने वाले उस्मान गद्दी को बताई।

-जब उस्मान ने मामले में ठेकेदार से बात करनी चाहिए तो उन्होंने उसे भी गालियां देनी शुरु कर दी।

-उसके बाद ठेकेदारों के गुर्गों ने उस्मान पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरु कर दी।

-उस्मान को चार गोलियां लगी और वह घायल होकर सड़क पर गिर गया।

-तीन गोली पेट में और एक गोली कमर को चीरती हुई पार हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

-घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी मुन्नालाल पुलिस फोर्स के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए।

-पुलिस को आता देख आरोपी फरार हो गए।

-पुलिस ने उस्मान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें बरेली रेफर कर दिया गया।

-ऑपरेशन कर उस्मान की दो गोलियां निकाल दी गई हैं। हालांकि उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

-पुलिस का कहना है कि अभी तक पीड़ित की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।

-तहरीर मिलने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी

कौन हैं उस्मान गद्दी

-आपको बता दें कि पीड़ित उस्मान गद्दी साल 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में सदर विधानसभा क्षेत्र से पीस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे।

 

 

Tags:    

Similar News