पीलीभीत: महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने अधिकारिओ की बैठक में अपनी जेठानी सोनिया गांघी की मिसाल देते हुए बेईमानों को सबक देने का तरीका बताया है।
देखें वीडियो ...
बीएसए ऑफिस में रिश्वतखोरी चरम सीमा पर
-पीलीभीत में मेनका गांधी ने जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में बीएसए समेत अन्य अधिकारियों को सोनिया गांधी की मिसाल दी है।
-दरअसल मेनका गांधी को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि बीएसए ऑफिस में रिश्वतखोरी चरम सीमा पर है।
-मेनका गांधी ने बीएसए अधिकारी अम्बरीष कुमार यादव से कहा कि आप सारे क्लर्क को हटा दीजिए।
-जिसपर बीएसए बोले कि उनको हटाने का अधिकार एडी बेसिक बरेली को है।
यह भी पढ़ें ... UN में बोलीं मेनका- महिला सशक्तिकरण के लिए भारत सरकार है वचनबद्ध
मेनका गांधी ने दी सोनिया गांधी की मिसाल
-इस बात पर प्रसंग बताते हुए मेनका गांधी ने कहा कि एक बार सोनिया गांधी के एक रिश्तेदार ने दुकान शुरू की।
-उस दुकान में लिखा कि मैं सोनियां गाधी का रिश्तेदार हूं आप यहां आइए।
-तब सेनिया गांधी ने अखबार में एक एड निकलवाया कि आप लोग अपने काम के लिए किसी और जगह जाइए उस दुकान पर मत जाइए।
-मैं भी आपसे यही चाहती हूं कि आप लोग भी एड निकलवाएं।
-आप लोग भी मान्यता देने का एक भी रुपया ना लें और ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं।
-विभाग के सारे क्लर्क पर हम विजिलेंस की जांच करवाएगें।