[nextpage title="next" ]
कानपुर: पूरे देश में ही नहीं दुनिया भर में योग दिवस की धूम है। विश्व योग दिवस के मौके पर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कानपुर में सेना के जवानों के साथ योग किया। कानपुर के ग्रेसियान ग्राउंड में सेना के जवानों के साथ रक्षामंत्री व बीजेपी के नेता भी नजर आए। इस मौके पर रक्षा मंत्री ने योग के विभिन्न आसन किए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस मौके पर योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और इसका लाभ उठाएं।
आगे की स्लाइड्स में देखिए पर्रिकर की योग करते हुए फोटोज
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
भर गया था ग्राउंड में पानी
सोमवार देर रात हुई बारिश की वजह से सेना का यह ग्राउंड पानी से भर गया था। लेकिन मंगलवार सुबह योगा दिवस के मौके पर रक्षामंत्री मनोहर पार्किकर को चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद रहना था।
आगे की स्लाइड्स में देखिए मंत्री जी की योग करते हुए फोटोज
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
समय से पहले जवानों ने युद्ध स्तर पर जुटकर पूरे मैदान का पानी सुखाया और और उसको योग के लिए तैयार कर लिया योग का कार्यक्रम अपने टाइम से ही शुरू हुआ।
आगे की स्लाइड्स में जानिए क्या कहा मंत्री जी ने
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
रक्षामंत्री ने योग को फिटनेस का मूल मंत्र बताया है और सभी को अपनाने की अपील की। इसके अलावा कानपुर देहात में सरकारी महकमें के कर्मचारियों में योग दिवस को लेकर काफी जोश दिखा।
आगे की स्लाइड्स में देखिए कैसे किया फायर ब्रिगेड के लोगों ने भी योग
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
अकबरपुर स्थित फायर बिग्रेड के आफिस में विभाग के सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
आगे की स्लाइड में देखिए और फोटो
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]