20 घंटे बाद खत्म हुआ सस्पेंस, 'लेडी सिंघम' ही बनेगी लखनऊ की नई SSP

Update:2016-05-17 14:29 IST

लखनऊ : तमाम अटकलों पर विराम देते हुए सीएम कार्यालय ने मंजिल सैनी के लखनऊ एसएसपी बनने की फिर से घोषणा कर दी है। बीते सोमवार शाम मंजिल सैनी को लखनऊ की पहली महिला एसएसपी बनाने की घोषणा सीएम कार्यालय के साथ-साथ डीजीपी ने ट्विटर के जरिए दी थी।

यह भी पढ़ें ... सैनी नहीं तय कर सकीं लखनऊ के SSP पद की मंजिल, ट्रांसफर रद्द

इस घोषणा के 4 घंटे बाद ही इस फैसले पर रोक लगा दी गई थी। 20 घंटे बाद सरकार ने अपने पुराने फैसले पर अमल करते हुए लखनऊ को पहली महिला एसएसपी के तौर पर लेडी सिंघम के नाम से मशहूर मंजिल सैनी की तैनाती पर मोहर लगा दी है।

 

सीएम ऑफिस ने पहले किया ट्वीट डिलीट किया

-मुलायम सिंह यादव के गढ़ इटावा से मंजिल सैनी को लखनऊ लाए जाने की सूचना भी सीएम अखिलेश यादव के ऑफिस ने ट्वीट कर दी थी।

-इस ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया गया।

-अमूमन इस तरह की सूचना शासन की ओर से मेल के जरिए दी जाती है।

-ऐसे में यह ट्वीट सियासी और ब्यूरोक्रेसी में चर्चा का विषय बन गया था।

-हालांकि डीजीपी जावीद अहमद की ओर से किया गया ट्वीट बना हुआ था।

मंजिल सैनी ने newztrack.com से कहा था

-मंजिल सैनी ने newztrack से बातचीत में कहा थी कि उन्हें देर रात पता चला कि उनका ट्रांसफर रोक दिया गया है।

-आधिकारिक पुष्टि होने तक वह इटावा का ही काम बतौर एसएसपी देखेंगी।

यह भी पढ़ें ... कामकाज के तौर-तरीकों से IPS मंजिल सैनी बनी हैं यूपी की LADY SINGHAM

2005 बैच की IPS अधिकारी हैं मंजिल सैनी

-मंजिल सैनी 2005 बैच की आईपीएस हैं। वह मूलतः दिल्ली की रहने वाली हैं।

-साल 1975 में पैदा हुईं मंजिल सैनी ने इंटरनेशनल बिजनेस से मास्टर्स किया है।

-मंजिल सैनी 30 साल की उम्र में आईपीएस बनी थीं।

-मंजिल सैनी अब तक सीएम के गृह जनपद इटावा में एसएसपी थीं।

-इसके पहले वह मथुरा की एसएसपी भी रह चुकी हैं।

-वैसे, मुजफ्फरनगर में दंगे होने के बाद उन्हें वहां से हटा दिया गया था।

यह भी पढ़ें ... राजेश पांडेय DGP ऑफिस से अटैच, अमिताभ ठाकुर के लिए नई जगह नहीं

Tags:    

Similar News